विज्ञापन

पुष्पा निर्देशक सुकुमार बी को पसंद आई 'धुरंधर', रणवीर सिंह की लीडरशिप को सराहा

Dhurandhar Latest: सुकुमार बी ने पूरी Durandhar टीम को बधाई दी और कहा कि मजबूत विजन के लिए निर्देशक @adityadharfilms को सलाम, और सामने से लीड करने के लिए @ranveersingh को खास तौर पर बधाई. अक्षय खन्ना, @actormaddy, @duttsanjay, @rampal72 समेत पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है. पूरी टीम को आगे भी लगातार सफलता और सराहना मिलती रहे.

पुष्पा निर्देशक सुकुमार बी को पसंद आई 'धुरंधर', रणवीर सिंह की लीडरशिप को सराहा
bollywood news

Dhurandhar Latest: फिल्म पुष्पा (Pushpa) के डायरेक्टर सुकुमार बी (Sukumaran B) ने भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफ करने वालों की लंबी लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. उन्होंने एक्टर की लीडरशिप और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस की खुलकर तारीफ की है. एक खास शाउटआउट में सुकुमार बी ने लिखा.

मजबूत विजन के लिए 

सुकुमार बी ने पूरी धुरंधर (Durandhar) टीम को बधाई दी और कहा कि मजबूत विजन के लिए निर्देशक @adityadharfilms को सलाम, और सामने से लीड करने के लिए @ranveersingh को खास तौर पर बधाई. अक्षय खन्ना, @actormaddy, @duttsanjay, @rampal72 समेत पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है. पूरी टीम को आगे भी लगातार सफलता और सराहना मिलती रहे. रणवीर के बारे में उन्होंने जो बात कही, वह उनकी हालिया फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में कई लोगों की सोच को ही दर्शाती है. फिल्म धुरंधर में हम्जा के किरदार में रणवीर सिंह की अदाकारी ने फिल्ममेकर्स, समीक्षकों और दर्शकों सभी का दिल जीत लिया है. यह रोल संयम, भावनाओं की समझ और भीतर की मजबूती मांगता है, जिसे रणवीर बहुत सादगी और साफ तरीके से निभाते हैं. बिना ज्यादा शोर या ओवरड्रामा के, वह अपनी शांत लेकिन असरदार मौजूदगी से पूरी फिल्म को संभालते हैं और हर सीन में आगे रहकर कहानी को आगे बढ़ाते नजर आते हैं.

अहम पलों में 

रणवीर सिंह की इस परफॉर्मेंस की सबसे ज्यादा चर्चा उनकी आंखों को लेकर हो रही है. फिल्म धुरंधर के कई अहम पलों में उनकी नजर ही दुख, गुस्सा, हौसला और कमजोरी सब कुछ बयां कर देती है, बिना एक शब्द बोले. इंडस्ट्री के लोग और समीक्षक भी मानते हैं कि उनकी आंखें ही फिल्म की भावनात्मक ताकत बन जाती हैं, जिससे दर्शक किरदार का दर्द और सफर महसूस कर पाते हैं. वहीं दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है और उनकी भाव-भंगिमाओं को दिल छू लेने वाला, दर्द भरा और यादगार बताया है.

यह भी पढ़ें : 2025 के टॉप न्यूजमेकर, जिन्होंने इंडस्ट्री हिला दी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close