विज्ञापन

'ग्लोब ट्रॉटर' इवेंट से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन ने बढ़ाया जोश, बोले- 'तैयार हो जाइए..'

Globetrotter Event Latest: पृथ्वीराज सुकुमारन कहते हैं कि मैं इस उत्साह को बहुत लंबे समय से रोक रहा था और अब आखिरकार समय आ गया है. 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में, ट्रिलाइट प्रस्तुत करता है ग्लोब ट्रॉटर इवेंट.

'ग्लोब ट्रॉटर' इवेंट से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन ने बढ़ाया जोश, बोले- 'तैयार हो जाइए..'
bollywood news

Globetrotter Event Latest: ग्लोब ट्रॉटर इवेंट (Globetrotter Event) एक ऐसा अनुभव देगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ. जोश तब और बढ़ गया जब पृथ्वीराज सुकुमारन का 'कुंभा' के रूप में दमदार लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस का मंदाकिनी के रूप में ताकतवर अंदाज सामने आया. जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और पूरे देश में उत्सुकता बढ़ा दी. अब पृथ्वीराज सुकुमारन ने खुद सभी से इस बड़े इवेंट के लिए तैयार रहने को कहा है.

पृथ्वीराज सुकुमारन ने ये कहा

पृथ्वीराज सुकुमारन कहते हैं कि मैं इस उत्साह को बहुत लंबे समय से रोक रहा था और अब आखिरकार समय आ गया है. 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में, ट्रिलाइट प्रस्तुत करता है ग्लोब ट्रॉटर इवेंट. इस इवेंट को लाइव डिजिटल रूप में केवल जियो हॉटस्टार पर देखें. विजनरी फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली के निर्देशन में और सुपरस्टार महेश बाबू के जबरदस्त फैनबेस के साथ 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में होने वाला यह इवेंट एक ऐसी भव्य प्रस्तुति मानी जा रही है.  जिससे यह भारतीय मनोरंजन जगत का अब तक का सबसे बड़ा लाइव फैन गैदरिंग बनने जा रहा है. इस दौरान एक फिल्म की अनोखी घोषणा का शानदार खुलासा किया जाएगा.

उत्साह चरम पर

फैंस सालों से इन दोनों को साथ देखने का इंतजार कर रहे थे और अब उनका उत्साह चरम पर है. राजामौली पहले ही भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर पहुंचा चुके हैं और अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनका यह कोलैबोरेशन अगली बड़ी चीज बनने जा रहा है. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. जो भी है इस इवेंट ने फैंस का एक्साइटमेंट दो गुना कर दिया है. बता दें, इस इवेंट को देखने के लिए एक्टर्स के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस इवेंट को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के किस कदम ने बदला मेडिकल स्टूडेंट लड़की का नजरिया, पढ़ें पूरा किस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close