विज्ञापन

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर किसने दागे सवाल ? 'शक्तिमान' को मिला करारा जवाब

Mukesh Khanna, Sonakshi Sinha : हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा था, "ये केवल सोनाक्षी की गलती नहीं है. ये उनके पिता की गलती है कि उन्होंने अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में नहीं सिखाया. अगर मैं शक्तिमान होता तो बच्चों को सही बातें सिखाने की जिम्मेदारी निभाता."

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर किसने दागे सवाल ? 'शक्तिमान' को मिला करारा जवाब
सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर किसने दागे सवाल ? शक्तिमान को मिला करारा जवाब

Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परवरिश पर सवाल उठाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना को सख्त जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'रामायण' का जिक्र किया और चेतावनी दी कि उनके बारे में बयान देने से पहले ज़रा सोच-समझ लें. दरअसल, साल 2019 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में सोनाक्षी से पूछा गया था कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे. तब वो इसका सही जवाब वह नहीं दे पाईं. इस पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. हाल ही में 'शक्तिमान' अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये सोनाक्षी की नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है. मुकेश खन्ना ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें भारतीय संस्कृति और धर्म के बारे में क्यों नहीं सिखाया ?

सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर मुकेश खन्ना को जवाब दिया. उन्होंने लिखा

❝ मुकेश खन्ना जी, आपने मेरी परवरिश पर सवाल उठाए और मेरे पिता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन शो में मेरे साथ दो और महिलाएं भी थीं जिन्हें सवाल का जवाब नहीं पता था लेकिन आपने सिर्फ मेरा नाम लिया. ये बात साफ है. हां, मैं उस दिन भूल गई थी कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी. यह एक आम बात है. लेकिन आप भी भगवान राम के सिखाए गए पाठ को भूल गए हैं जिसमें भगवान राम ने क्षमा और भूलने के पाठ को बताया था. भगवान राम ने मंथरा, कैकेयी और यहां तक कि रावण को भी माफ कर दिया था. ❞ 

"अगर अपने अब कुछ कहा.... तो"

सोनाक्षी ने लिखा कि अगर आप मेरे पिता द्वारा दी गई मेरी परवरिश के बारे में कुछ भी कहने की सोचें, तो याद रखें कि उन्हीं मूल्यों की वजह से मैंने आज अपनी बात इतने ज़्यादा सम्मान के साथ कही है. लेकिन अगर आपने फिर से मेरे मूल्यों पर बेबुनियाद बयान दिया तो मुझे कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

क्या बोले थे मुकेश खन्ना ?

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा था, "ये केवल सोनाक्षी की गलती नहीं है. ये उनके पिता की गलती है कि उन्होंने अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में नहीं सिखाया. अगर मैं शक्तिमान होता तो बच्चों को सही बातें सिखाने की जिम्मेदारी निभाता."

ये भी पढ़ें : 

** Allu Arjun arrested: क्यों गिरफ्तार हुए पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन? जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close