विज्ञापन

'कांतारा' के पूरे हुए 3 साल, मेकर्स ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

Kantara: 'कांतारा' के मेकर्स ने फिल्म की 3 साल की सालगिरह पर एक छोटा वीडियो शेयर किया. जिसमें कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं.

'कांतारा' के पूरे हुए 3 साल, मेकर्स ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न
kantara

Kantara: 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा (Kantara) ने भारतीय सिनेमा को देखने का दर्शकों का नजरिया ही बदल दिया था. यह एक ऐसी फिल्म बनकर आई जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसकी कहानी भारत के दिल से जुड़ी थी और इसने भारतीय संस्कृति को फिल्मों में दिखाया, साथ ही कहानी कहने का नया तरीका भी पेश किया. फिल्म सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब फिल्म ने 3 शानदार साल पूरे कर लिए हैं. मेकर्स ने इस मौके को एक वीडियो के साथ सेलिब्रेट किया जो हमें समय में पीछे ले जाता है, जबकि इसके बेसब्री से इंतजार किए जा रहे कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) को देखने की उत्सुकता अपने सातवें पर है.

वीडियो किया शेयर

'कांतारा' के मेकर्स ने फिल्म की 3 साल की सालगिरह पर एक छोटा वीडियो शेयर किया. जिसमें कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं. कहना होगा कि इसने कांतारा: चैप्टर 1 की 2 अक्टूबर को होने वाले रिलीज के लिए उत्सुकता और बढ़ा दिया है. ऐसे में मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए साथ कैप्शन लिखा है कि डिवाइन ब्लॉकबस्टर #Kantara के 3 शानदार साल का जश्न. एक दिल को छू लेने वाली कहानी जिसने हर दिल में जगह बाना ली और पूरे देश में गूंज उठी. आपके प्यार ने इसे हमेशा के लिए यादगार बनाया, और आपके आशीर्वाद ने इसे दिव्य बना दिया. सफर जारी है… तैयार हो जाइए अगली महाकाव्य कहानी के लिए #KantaraChapter1 इस अक्टूबर 2 से आने वाला है.

भूता कोला के इर्द-गिर्द घूमती है

'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी ने दो किरदार निभाए हैं, साथ में सप्थामी गौड़ा, किशोर और अच्यूथ कुमार भी इसका हिस्सा थे. इस फिल्म ने भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने में मदद की. इतना ही नहीं इसने लोककथाएं, आत्मा के आवेश की परंपराएं और भगवान में विश्वास दिखाया. फिल्म की कहानी असल में भूता कोला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उस जगह की जाने वाली एक प्रचलित पारंपरिक पूजा है. अपनी कमाल की कहानी की वजह से फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों में से एक बन गई. इसके अलावा 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता, जबकि फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है.

ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 500 नए गायकों को करेंगे लॉन्च, अनूप जलोटा का बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close