विज्ञापन

दिलजीत दोसांझ की आवाज में 'कांताराः चैप्टर 1' का नया सॉन्ग हुआ आउट

Kantara: Chapter 1: दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज से सजा गाना 'रेबेल' कांतारा: चैप्टर 1 के हर पहलू को रोमांचक और प्रभावशाली बनाता है. यह गाना दर्शकों को कांतारा की भव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है और गाने में खुद दिलजीत की मौजूदगी इसके पूरी एनर्जी को बढ़ा देती है.

दिलजीत दोसांझ की आवाज में 'कांताराः चैप्टर 1' का नया सॉन्ग हुआ आउट
Kantara: Chapter 1

Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांताराः चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. 2022 में कांतारा (Kantara) की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके चैप्टर 1 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में ट्रेलर के आखिरकार सामने आने के बाद इसमें रोमांचक पल और दिल को छू लेने वाले विजुअल्स देखने को मिले. जबकि फिल्म कल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, और उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने अब फिल्म का एनर्जेटिक और थ्रिल से भरा गाना 'रेबेल' भी रिलीज कर दिया है.

फिल्म का गाना हुआ रिलीज

दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज से सजा गाना 'रेबेल' कांतारा: चैप्टर 1 के हर पहलू को रोमांचक और प्रभावशाली बनाता है. यह गाना दर्शकों को कांतारा की भव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है और गाने में खुद दिलजीत की मौजूदगी इसके पूरी एनर्जी को बढ़ा देती है. उनकी आवाज और मौजूदगी मिलकर गाने में एक अलग ही जादू पैदा करती है और फिल्म के रिलीज के लिए उत्साह को और बढ़ा रही है. निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा कि एक आवाज जो बगावत की गूंज सुनाए, एक बीट जो आपकी आत्मा को हिला दे. #KantaraChapter1 के #REBEL सॉन्ग में अब #DiljitDosanjh का जादू भी जुड़ गया है, जिसने इसे ओर भी खास बना दिया है. #KantaraChapter1onOct2 से सिनेमाघरों में.

कल से सिनेमाघरों में

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है. यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है.

ये भी पढ़ें: ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' के लिए राघव जुयाल, राजत बेदी और फराह खान ने की मस्ती भरी बातचीत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close