विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

काजोल की फिल्म 'मां' हुई सिनेमाघरों में रिलीज, बेटी को बचाने शैतान से भिड़ीं एक्ट्रेस

Film Maa Released: अगर कहानी की बात करें तो फिल्म में एक ऐसा समय आता है, जब काजोल मां काली का किरदार निभाती हैं. काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए मां काली का रूप लेकर शैतान का विनाश करती हैं.

काजोल की फिल्म 'मां' हुई सिनेमाघरों में रिलीज, बेटी को बचाने शैतान से भिड़ीं एक्ट्रेस
kajol film maa

Kajol Film Maa released in theaters: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की फिल्म मां (Maa) आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. काजोल पहली बार किसी हॉरर फिल्म में दिखाई दी हैं. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. काजोल के फैंस उनको इस मां के किरदार में देखने के लिए काफी बेताब हैं. आखिर फिल्म में दर्शकों को खास क्या देखने को मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं.

फिल्म में ये है खास 

अगर कहानी की बात करें तो फिल्म में एक ऐसा समय आता है, जब काजोल मां काली का किरदार निभाती हैं. काजोल अपनी बेटी को बचाने के लिए मां काली का रूप लेकर शैतान का विनाश करती हैं. कहानी में एक राक्षस बताया गया है जो बच्चियों की बली लेता है. इसके बाद वह ताकतवर होता है. राक्षस काजोल की बेटी को उठा लेना चाहता है. अब काजोल अपनी बेटी को बचा पाएगी या नहीं या तो राक्षस काजोल पर हावी हो जाता है. यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, या तो मां काली का रूप लेने के बाद काजोल के साथ और कुछ होता है. यह भी आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. 

ये एक्टर्स भी आएंगे नजर

फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. इस फिल्म में थ्रिलर और हॉरर का तड़का मिला है. इस फिल्म के बाद काजोल के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. काजोल इन दिनों बहुत चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हैं. बता दें, काफी समय बाद काजोल इस हॉरर फिल्म में नजर आई हैं. इन दिनों काजोल भी वो किरदार निभा रही हैं जो उन्होंने अभी तक अपने फिल्मी करियर में नहीं निभाया है. फिल्म मां में भी काजोल ने अपनी एक्टिंग का जलवा दर्शकों को दिखाया है.

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan Exclusive: 'मुझे एक्सपेरिमेंटल शब्द से घिन आती है, मैं कोई साइंस प्रोजेक्ट नहीं..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close