विज्ञापन

जयदीप अहलावत से लेकर राघव जुयाल तक, 2026 में अपनी फिल्मों के रिलीज के साथ तैयार

Actors In 2026 Films: जयदीप अहलावत शाहरुख खान के साथ  फिल्म किंग में स्क्रीन पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उनके किरदार को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन दर्शक उन्हें एक बिल्कुल नए और अनदेखे अंदाज में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

जयदीप अहलावत से लेकर राघव जुयाल तक, 2026 में अपनी फिल्मों के रिलीज के साथ तैयार
bollywood news

Actors In 2026 Films: साल 2026 उन दमदार अभिनेताओं का साल साबित होता दिख रहा है, जिनकी परफॉर्मेंस इतनी सच्ची, तीखी और असरदार होती है कि वह सीधे दर्शकों से जुड़ जाती है. अपने हर किरदार और प्रोजेक्ट में गहराई और तीव्रता लाने वाले ये कलाकार हमेशा सही वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा लगता है कि इस साल उनकी आने वाली रिलीज उन्हें बातचीत और स्पॉटलाइट के बिल्कुल केंद्र में ला सकती हैं.

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत शाहरुख खान के साथ  फिल्म किंग में स्क्रीन पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उनके किरदार को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन दर्शक उन्हें एक बिल्कुल नए और अनदेखे अंदाज में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अपनी भारी-भरकम मौजूदगी और किरदारों में जान डालने की क्षमता के चलते, जयदीप का 2026 में हेडलाइंस पर छाए रहना तय माना जा रहा है.

अपारशक्ति खुराना

अपारशक्ति खुराना गनमास्टर जी9  में एक एंटागोनिस्ट के रूप में नज़र आने वाले हैं, जहां वह बुद्धिमत्ता, दर्द और एक इमोशनल बैकस्टोरी से प्रेरित किरदार निभाते दिखेंगे. आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा अपारशक्ति अपनी पहली तमिल फिल्म रुट के जरिए साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. यह एक साइ-फाई फिल्म है, जिसकी कहानी और रिलीज डेट को लेकर अभी मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है.

राघव जुयाल

डांस सेंसेशन से दमदार अभिनेता तक का सफर तय कर रहे राघव जुयाल भी शाहरुख खान की किंग का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वह साउथ सिनेमा में द पैराडाइस के जरिए अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, जहां वह नानी के अपोजिट एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे. IMDb रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव का किरदार बेहद निर्दयी, दुबला-पतला, खास मूंछों और डरावने, इंटेंस लुक के साथ दिखेगा. यह फिल्म 26 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : प्राइम वीडियो ने अपनी नई तेलुगू क्राइम थ्रिलर फिल्म चीकाटीलो का रोमांचक ट्रेलर पेश किया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close