विज्ञापन
Story ProgressBack

Real Life Based इन Crime Series को देखकर दहल जाएगा दिल | Netflix 

Crime Series On OTT: अगर आप Thriller Based Series या Movies के शौक़ीन हैं तो इस महीने Entertainment का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाइए... क्योंकि आज हम आपको Netflix की उन Web Series और Movies के बारे में बताएंगे जो Suspense से भरी हुई होंगी.

Real Life Based इन Crime Series को देखकर दहल जाएगा दिल | Netflix 
Real Life Based इन Crime Series को देखकर दहल जाएगा दिल | Netflix 

Crime Series On OTT : मई का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. जिनका आप घर बैठे आनंद उठा सकते हैं... लेकिन इसी बीच अगर आप Thriller Based Series या Movies के शौक़ीन हैं तो इस महीने Entertainment का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाइए... क्योंकि आज हम आपको Netflix की उन Web Series और Movies के बारे में बताएंगे जो Suspense से भरी हुई होंगी. ये Crime Series ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या आखिर ऐसा भी हो सकता है? इन Web Series और Movies को आप अपनी Family के साथ भी देख सकते हैं... लेकिन फिर भी 14 साल से कम के बच्चों को Criminal और Violence से भरी ऐसी Series को देखने के लिए खास हिदायत दी जाती है. आइए इन Web Series पर एक नज़र डाल लेते हैं: 

ट्रायल (Trial) 

सीरीज ट्रायल रियल लाइफ क्राइम पर आधारित है. कहानी दो पेरेंट्स के स्ट्रगल की है जो अपने बच्चों के लिए इंसाफ की मांग करते हैं. इस सीरीज में अभय देओल अहम किरदार में नजर आए हैं. यह सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix (OTT Platform Netflix) पर देख सकते हैं.

द रेलवे मैन (The Railway Men) 

भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित सीरीज द रेलवे मैन को भी आप ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर देख सकते हैं. इस सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी को लेकर काफी कुछ खुलासा हुआ है. इस सीरीज में आर. माधवन, बाबिल खान जैसे एक्टर्स आपको नजर आएंगे.

खाकी (Khakee) 

सीरीज खाकी भी एक रियल लाइफ क्राइम स्टोरी है. सीरीज में बिहार के एक मर्डर केस की जांच के बारे में बताया गया है. इस सीरीज में आपको रवि किशन, अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. इस सीरीज को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.

दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) 

सीरीज दिल्ली क्राइम राजधानी दिल्ली में हुए एक हादसे पर आधारित है. इस सीरीज में वैशाली शाह एक अहम किरदार में नजर आई हैं. यह सीरीज आप ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर देख सकते हैं.

हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स (House of Secrets: The Burari Deaths)

यह सीरीज रियल क्राइम पर आधारित है. कुछ सालों पहले दिल्ली के बुराड़ी में परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी. इस हादसे ने उस समय पूरे भारत में खलबली मचा दी थी. वहीं सीरीज में इस सीक्रेट को लेकर काफी कुछ बताया गया है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Films and Series On OTT In May: मई का महीना दर्शकों के लिए होगा बहुत खास, 'हीरामंडी' से लेकर 'शैतान' ओटीटी पर देने जा रही है दस्तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exclusive Interview: सिद्धांत कपूर ने NDTV से कहा, 'बहन श्रद्धा कपूर मेरी Best फ्रेंड...'
Real Life Based इन Crime Series को देखकर दहल जाएगा दिल | Netflix 
Hrithik Roshan: Sussanne-Hrithik arrived at Rehaan's graduation ceremony, parents looked happy.
Next Article
Hrithik Roshan: बेटे रेहान के Graduation Ceremony में पहुंचे सुजैन-ऋतिक, खुशी से गदगद दिखे माता-पिता
Close
;