विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2024

... तो क्या हीटर से भी हॉट हैं सोनाक्षी ? पति ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. खास बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की.

... तो क्या हीटर से भी हॉट हैं सोनाक्षी ? पति ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया
... तो क्या हीटर से भी हॉट हैं सोनाक्षी ? पति ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया ?

Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ( Zaheer Iqbal) ने शादी के पांच महीने पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर जहीर ने अपनी पत्नी सोनाक्षी को सबसे हॉट बताते हुए उन पर प्यार जताया. जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाक्षी की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में सोनाक्षी एक हीटर के पास बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की ओवरसाइज हुडी पहन रखी है. जहीर ने हीटर को 'हॉट' लिखा और सोनाक्षी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें 'हॉटेस्ट' कहा.

हाल ही में ट्रिप से लौटा कपल

24 नवंबर को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक ट्रिप की तस्वीरें शेयर कीं. इससे पहले जहीर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दोनों रोड ट्रिप पर थे. वीडियो में सोनाक्षी मशहूर रैपर बादशाह का गाना "मर्सी" गा रही थीं जबकि जहीर कैमरा उनकी तरफ घुमा रहे थे.

एक और वीडियो फ्लाइट के अंदर का था. इसमें सोनाक्षी और जहीर साथ बैठे दिख रहे थे. वीडियो में सोनाक्षी मास्क लगाकर सो रही थीं, और जहीर ने मजाक में उनका मास्क हटाया. सोनाक्षी जागकर मुस्कुराईं और मजाक में जहीर को मारने का इशारा किया.

सात साल के प्यार के बाद शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. खास बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की.

जानिए एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

सोनाक्षी ने सलमान के साथ फिल्म 'दबंग' से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही. वहीं, जहीर ने सलमान के प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक' से करियर शुरू किया. जल्द ही यह जोड़ी फिल्म 'तू है मेरी किरण' में साथ नजर आएगी. इससे पहले दोनों फिल्म 'डबल एक्सएल' में भी एकसाथ काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : 

** राज कुंद्रा और शिल्पा के बीच बढ़ी नज़दीकियां, वायरल हुए रोमांटिक फोटोज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close