एक गलतफहमी ने कर दिया था Rakhi Gulzar का घर बर्बाद, अब अकेले यहां गुजार रही हैं जिदगी!

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार (Rakhi Gulzar) का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. हालांकि एक्ट्रेस राखी काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. तो आइये आज राखी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों पर हम नजर डालेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राखी और गुलजार की बेटी मेघना की फिल्म सैम बहादुर जल्द होगी रिलीज.

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार (Rakhi Gulzar) के बारे में जितना बात करें उतना कम है, क्योंकि अपनी फिल्मों से राखी ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. राखी की जिंदगी पर नजर डालें तो उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा. हालांकि एक्ट्रेस राखी काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं. तो आइये आज राखी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों पर हम नजर डालेंगे.

पति से खाई मार, तो अलग होना ही सही समझा

राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में हुआ था. वो सिर्फ 16 साल की थीं तभी उनकी शादी हो गई थी. राखी के पति पत्रकार और फिल्म निर्देशक थे. हालांकि  दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और महज 2 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया. फिर उनके जीवन में गुलजार आए और फिर दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली थी. हालांकि कुछ दिन बाद में गुलजार और राखी के बीच टकरार की खबरें सामने आने लगी थी.

Advertisement

दरअसल,  किस्सा कश्मीर (Kashmir) का है जब राखी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में  गुलजार के संग कश्मीर गई थीं. वहां सुचित्रा सेन (Suchitra Sen) के साथ एक गलतफहमी ने दोनों के रिश्तों में कड़वाहट ला दी थी. ये भी खबरें सामने आई थी कि गुलजार ने राखी के साथ मारपीट भी की और यही वजह थी कि राखी गुलजार से अलग रहने लगी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Salman को चंद्रचूड़ ने कहा झूठ, बोले- KKHH को मना किया, दूसरी फिल्मों के ऑफर थे, बेरोजगार नहीं था

Advertisement

बेटी मेघना के लिए नहीं लिया तलाक

शादी के महज 2 साल बाद राखी ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मेघना (Meghna) रखा. बेटी के जन्म के बाद ही राखी और गुलजार के रिश्ते में दरारे आ गई. दोनों अलग रहने लगे और आज भी दोनों ने तलाक नहीं लिया है. दरअसल, बेटी मेघना (Meghna) का फ्यूचर खराब न हो इसलिए दोनों ने तलाक नहीं लिया और गुलजार से अलग रहना ही उन्होंने सही समझा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राखी अपने पनवेल के फॉर्महाउस में रहती हैं. 

जल्द रिलीज होगी मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर'

बता दें कि मेघना गुलजार अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में मेघना गुलजार के संग विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक अहम रोल में हैं. फिल्म में मेघना गुलजार और विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : रावण दहन के दौरान कंगना नहीं संभाल पायीं कमान, ट्रोलर्स ने 'झांसी की रानी' पर जमकर बरसाए तीर