Bollywood News : 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'गुंटूर कारम', मैरी क्रिसमस का हुआ बंटाधार

Guntur Karam Enter In 100 Crore Club : जहां इस फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. जिसके बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठवें दिन 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Guntur Karam in 100 Crore Club : फिल्मों के चहेते लोगों के लिए बीते दिन काफी अच्छे रहे. क्योंकि एक तरफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupathi) की फिल्म मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म गुंटूर कारम (Guntur Karam) भी रिलीज हो चुकी है. यह दोनों फिल्में 12 जनवरी को एक साथ रिलीज हुई थीं. इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पूरे 6 दिन हो गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि दोनों फिल्मों ने 6 दिन में कितना कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें : Nafisa Ali Birthday : जब शादी में अड़चन बना था धर्म, सास ने स्वीकार करने से किया था मना

Advertisement

यह रहा मैरी क्रिसमस का अभी तक का कलेक्शन

जहां इस फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. जिसके बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आयी है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठवें दिन 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Advertisement
Advertisement

मैरी क्रिसमस का अभी तक का कलेक्शन

Day 1 – 2.45 करोड़ रुपये
Day 2 – 3.45 करोड़ रुपये
Day 3 – 3.83 करोड़ रुपये
Day 4 – 1.65 करोड़ रुपये
Day 5 – 1.3 करोड़ रुपये
Day 6 1.15 करोड़ रुपये
Total 13.83 करोड़ रुपये

गुंटूर कारम का कलेक्शन

अगर हम फिल्म गुंटूर कारम की बात करें तो यह फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. महेश बाबू की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म को रिलीज हुए पूरे 6 दिन हो गए हैं. इस फिल्म ने छठवें दिन 7 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया है. वहीं यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. 

अब तक का कलेक्शन यह रहा

Day 1 – 45 करोड़ रुपये
Day 2 – 13.55 करोड़ रुपये
Day 3 – 14.5 करोड़ रुपये
Day 4 – 14.1 करोड़ रुपये
Day 5 – 10.95 करोड़ रुपये
Day 6 -7 करोड़ रुपये
Total – 100.95 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : Koffee With Karan 8: Karan Johar के शो पर Orry ने मचाया धमाल, कहा- मैं 5 लोगों को Date ...