Ira Khan Share Photos On Social Media: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की बीते महीने शादी हुई. कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की. फिर उसके बाद उदयपुर (Udaipur) में धूमधाम से शादी रचाई. दरअसल, दोनों ने क्रिस्टियन रीति रिवाज से शादी की. वहीं अब आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है.
तस्वीरों के साथ आयरा खान ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'आप विश्वास नहीं करेंगे पर यह तीन बच्चे जैसे लोग शादी में थे'. बता दें कि पहली तस्वीर में आयरा खान अपने किसी खास दोस्त के साथ पोज दे रही है. वहीं इस तस्वीर में नूपुर भी साथ नजर आ रहे हैं.
दोस्त और नूपुर के साथ पोज देती नजर आ रही Ira Khan.
वहीं दूसरे तस्वीर में आयरा और नूपुर अपने फ्रेंड्स के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरें के साथ आयरा ने लिखा- 'द स्लिट गैंग'.
तीसरी तस्वीर में रीना दत्ता (Reena Dutta) और किरण राव (Kiran Dutta) नजर आ रही हैं. जहां किरण राव कुछ पढ़ती हुई दिख रही हैं. वहीं आयरा ने तस्वीरों के साथ लिखा- 'यू आर वंडरफुल'.
इस तस्वीर में नूपुर की मां और आयरा की मां रीना दत्ता एक साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
इसमें नूपुर और आयरा के साथ नूपुर की मां आमिर खान (Aamir Khan), किरण राव और आमिर किरण के बेटे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
मुंबई में हुआ था रिसेप्शन
उदयपुर में शादी के बाद आमिर खान ने मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की थी. जिसमें सिनेमा जगत के तमाम सिलेब्रिटीज और कुछ खास दोस्त इस समारोह में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : Film Fighter : थिएटर में दर्शकों ने फहराया तिरंगा झंडा, दो दिन का कलेक्शन भी आया सामने