विज्ञापन

'हरि हरा वीरा मल्लू' में औरंगजेब के रूप में खूंखार नजर आ रहे बॉबी देओल

Bobby Deol: ज्योति कृष्ण ने कहा, 'एनिमल में बॉबी देओल का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध करने वाला था. जिस तरह से उन्होंने बिना संवाद के भावों के माध्यम से बहुत कुछ व्यक्त किया  वह उल्लेखनीय था.

'हरि हरा वीरा मल्लू' में औरंगजेब के रूप में खूंखार नजर आ रहे बॉबी देओल
bobby deol

Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की एनिमल (Animal) के सफलता के बाद हमको ज्यादातर नेगेटिव किरदार में ही देखा जा रहा है. जहां वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख कर रहे हैं. उनकी अगली साउथ की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू 24 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फिल्म के डायरेक्टर ने बॉबी देओल की तारीफ करते हुए काफी कुछ कहा.

बॉबी देओल का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध

ज्योति कृष्ण ने कहा, 'एनिमल में बॉबी देओल का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध करने वाला था. जिस तरह से उन्होंने बिना संवाद के भावों के माध्यम से बहुत कुछ व्यक्त किया  वह उल्लेखनीय था. इसने हमारी फिल्म में औरंगजेब के चरित्र के लिए नई रचनात्मक संभावनाओं को खोल दिया'.  हालाँकि बॉबी ने पहले ही कई सीन शूट कर लिए थे, लेकिन ज्योति कृष्ण ने स्क्रिप्ट पर वापसी की और बॉबी को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए किरदार की बैकस्टोरी और भावनात्मक आर्ट को फिर से तैयार किया. नतीजा? एक गहरा, अधिक आकर्षक औरंगजेब चुप लेकिन उबलता हुआ, संयमित लेकिन निर्दयी बन गया कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तब बॉबी का बिगुल बजेगा और तब लगेगा कि आ गया हैं औरंगजेब. निर्देशक ज्योति कृष्णा ने कहा कि जब मैंने संशोधित सुनाया, तो बॉबी रोमांचित हो गया. वह एक ऐसा अभिनेता है जो नए सिरे से आविष्कार को अपनाता है. हरि हर वीरा मल्लू में वह अधिक उग्र, अधिक सुंदर और भयावह रूप से तीव्र है. उसकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं, और दृश्य समाप्त होने के बाद भी उसकी उपस्थिति लंबे समय तक बनी रहती है.

 बड़े पैमाने पर बनाया गया

 फिल्म में संगीतकार एम.एम. कीरवानी का संगीत है, और प्रसिद्ध नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई वेशभूषा है. अपनी टिकट अभी से बुक कर दीजिए, क्योंकि 24 जुलाई को सिनेमाघरों में उठेगा बवंडर जब सामना होगा हरि हरा वीरामल्लू का. जो न केवल एक ऐतिहासिक फिल्म के रूप में बल्कि एक नए आविष्कार, दृष्टि और सिनेमाई भव्यता की गाथा के रूप में दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग हुई पूरी, भावुक दिखे डायरेक्टर और फिल्म की कास्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close