आयुष्मान खुराना के रातां कालियां की धूम
नई दिल्ली:
एक्टर, सिंगर और संगीतकार आयुष्मान खुराना कई वर्षों के बाद संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर एक शानदार पंजाबी-पॉप फ्यूजन सिंगल 'रांता कालियां' लेकर आए हैं. भूषण कुमार निर्मित इस गाने में पंजाबी तड़का और कंटेम्प्ररी पॉप वाइब्स का कॉकटेल देखने को मिलता है. 'मिट्टी दी खुशबू', 'यही हूं मैं' और 'चन्न कित्थां' जैसे चार्टबस्टर्स के बाद यह जोड़ी एक और हिट सॉन्ग के साथ वापसी कर रही है. गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखे गए गीतों के साथ 'रातां कालियां' श्रोताओं को एक भावनात्मक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाता है, जो दिल टूटने से जुड़ा है. ट्रैक में अपनी आवाज देने के अलावा, आयुष्मान खुराना ने डार गाई द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो में एक कलाकार के रूप में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष भूषण कुमार कहते हैं, 'हर बार जब आयुष्मान और रोचक एक साथ आते हैं, तो वे एक संगीतमय उत्कृष्ट कृति बनाना सुनिश्चित करते हैं. 'रातां कालियां' उनकी जादुई धुनों में से एक है और मुझे यकीन है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे.'
आयुष्मान खुराना ने 'रातां कलियां' के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, 'यह गाना इमोशंस को दिखाता है और मुझे उम्मीद है कि यह लोगों की प्लेलिस्ट का एक पसंदीदा हिस्सा बन जाएगा. मेरे बचपन के दोस्त रोचक कोहली के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है. वह बेहद भावुक, बहुमुखी हैं और उन्होंने इस रचना में अपनी आत्मा डाल दी है.' आयुष्मान खुराना ने टी-सीरीज द्वारा निर्मित 'रातां कालियां' पर रोचक कोहली के साथ मिलकर काम किया है. आयुष्मान पर फीचर्ड यह गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष भूषण कुमार कहते हैं, 'हर बार जब आयुष्मान और रोचक एक साथ आते हैं, तो वे एक संगीतमय उत्कृष्ट कृति बनाना सुनिश्चित करते हैं. 'रातां कालियां' उनकी जादुई धुनों में से एक है और मुझे यकीन है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे.'
आयुष्मान खुराना ने 'रातां कलियां' के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, 'यह गाना इमोशंस को दिखाता है और मुझे उम्मीद है कि यह लोगों की प्लेलिस्ट का एक पसंदीदा हिस्सा बन जाएगा. मेरे बचपन के दोस्त रोचक कोहली के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है. वह बेहद भावुक, बहुमुखी हैं और उन्होंने इस रचना में अपनी आत्मा डाल दी है.' आयुष्मान खुराना ने टी-सीरीज द्वारा निर्मित 'रातां कालियां' पर रोचक कोहली के साथ मिलकर काम किया है. आयुष्मान पर फीचर्ड यह गाना अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.