विज्ञापन

आर्यन खान की 'द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड' बनी 2025 की 1 ओटीटी सीरीज

Aaryan Khan Latest: आर्यन ने कहा कि द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड को IMDb पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज बनते देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम चाहते थे, लोगों को हिलाना और बातचीत का हिस्सा बन जाना.

आर्यन खान की 'द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड' बनी 2025 की 1 ओटीटी सीरीज
bollywood news

Aaryan Khan Latest: आर्यन खान (Aaryan Khan) इस समय पूरी तरह छाए हुए हैं. उनकी पहली डायरेक्शन में बनी सीरीज द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood), जो 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, ने कमाल कर दिया है. इस शो ने 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज की IMDb सालाना रैंकिंग में नंबर-1 जगह हासिल कर ली है. इसके साथ ही आर्यन खान ने अपनी कामयाबी की लिस्ट में एक और बड़ा माइलस्टोन जोड़ लिया है.

सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 

आर्यन ने कहा कि द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड को IMDb पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज बनते देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम चाहते थे, लोगों को हिलाना और बातचीत का हिस्सा बन जाना. हम ऐसा कुछ बनाना चाहते थे जो आज के समय में एक पूरे जॉनर को परिभाषित करे. एक पॉप-कल्चर की बड़ी पहचान बने. मैंने इस शो को इस इंडस्ट्री की दीवानगी, जादू, शरारत और बड़ी चाहत का जश्न बनाने के लिए बनाया था. बिना किसी मिठास, बिना किसी ढोंग बल्कि हमने कहानी उसी तरह बताई, जैसी उसे बताने की जरूरत थी. दुनिया भर के दर्शकों ने इसे बहुत बड़े पैमाने पर अपनाया. मीम्स, फैन एडिट्स, बहसें, दीवानापन यही वो पल होता है जब कोई शो सिर्फ वीकेंड पर देखने वाली चीज नहीं रहता, बल्कि संस्कृति का हिस्सा बन जाता है. मैं हर उस इंसान का शुक्रगुजार हूं जिसने प्ले दबाया, कहानी के साथ बना रहा और इसे इतना बड़ा बना दिया. दर्शकों को जो खुशी इस शो से मिली, वही वजह है कि मैं ये सब करता हूं. दिल से निकली कहानियां लाने के लिए। और ये तो बस शुरुआत है.

ओटीटी सीरीज

'द बैंड्*स ऑफ बॉलीवुड' साल 2025 की सबसे पसंद की जाने वाली ओटीटी सीरीज में से एक बन गई, क्योंकि इसकी कहानी बांध लेने वाली है. इसने दर्शकों को वह हंगामा, वो ड्रामा दिखाया जो बॉलीवुड की चमकदार दुनिया के पीछे चलता है. शो ने लोगों का दिल तुरंत जीत लिया, दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी.

यह भी पढ़ें : Tisca Chopra Exclusive: 'मैं फिल्में खुद डायरेक्ट करूंगी और उनमें ही एक्टिंग करूंगी..', ऐसा क्यों कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close