विज्ञापन

'दलदल' में अपने सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार को लेकर बोले आदित्य रावल, जानें

Daldal Latest: आदित्य रावल ने बताया कि शुरुआत में जो झिझक थी, वही इस बात का सबसे बड़ा संकेत बन गई कि यह रोल उनके लिए सही है. उन्होंने कहा कि सच कहूं तो शुरुआत में थोड़ी हिचकिचाहट थी.

'दलदल' में अपने सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार को लेकर बोले आदित्य रावल, जानें
bollywood news

Daldal Latest: हिंदी सिनेमा के उभरते हुए प्रतिभाशाली अभिनेता आदित्य रावल हमेशा आसान और सतही किरदारों की बजाय चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चुनने के लिए जाने जाते हैं. प्राइम वीडियो की आने वाली सीरीज दलदल (Daldal) में उनकी यही सोच असली परीक्षा से गुजरी. इस मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर में आदित्य साजिद का किरदार निभा रहे हैं. एक ऐसा इंसान जो लत और तबाही के बीच फंसा हुआ है और जिसके आसपास होने वाली हिंसक घटनाएं कई सवाल खड़े करती हैं. दलदल की रिलीज से पहले आदित्य ने अपने करियर के अब तक के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक को स्वीकार करने को लेकर अपनी झिझक और अनुभव साझा किए.

बड़ा संकेत बन गई 

आदित्य रावल ने बताया कि शुरुआत में जो झिझक थी, वही इस बात का सबसे बड़ा संकेत बन गई कि यह रोल उनके लिए सही है. उन्होंने कहा कि सच कहूं तो शुरुआत में थोड़ी हिचकिचाहट थी. दलदल काफी डार्क है, असहज करती है और भावनात्मक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है. पहले मुझे नहीं लगा था कि मैं इतनी गहराई तक जाने के लिए तैयार हूं. लेकिन जब अमृत ने मुझे कहानी सुनाई, तो वह मेरे जहन में रह गई. मैं घर जाकर यही सोचता रहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते. जहां किरदार आपको डराएं और आपको दुनिया के उन पहलुओं को समझने पर मजबूर करें, जिन्हें आपने पहले नहीं देखा हो. यह अब तक का मेरा सबसे मुश्किल किरदार रहा, लेकिन साथ ही सबसे संतोषजनक भी, मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, निर्देशक पर पूरा भरोसा था और लगा कि यह रोल मुझे लत, कमजोरी और इंसानी नाज़ुकता के बारे में कुछ नया सिखाएगा. तब फैसला आसान हो गया, मैं अच्छे लोगों के साथ अच्छा काम करना चाहता था और बाकी चीजों को अपने आप सही जगह पर आने देना चाहता था. उसी एहसास ने मुझे दलदल तक पहुंचाया और मुझे खुशी है कि मैंने उस पर भरोसा किया.

'दलदल' का निर्देशन अमृत राज गुप्ता

विश धामीजा की किताब भेंडी बाजार से प्रेरित दलदल का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडेंटिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) के बैनर तले किया है. इस सीरीज में भूमि साटिश पेडनेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी के रूप में नजर आएंगी, जबकि आदित्य रावल और समारा तिजोरी अहम भूमिकाओं में हैं. दलदल 30 जनवरी से  प्राइम वीडियो  पर भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें : 'बॉर्डर 2' से चर्चा के बीच रहने वाले परमवीर चीमा से लेकर अन्य कलाकारों की यह है शानदार TVF जर्नी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close