विज्ञापन

Aaditi Pohankar Exclusive: 'आश्रम 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सीरीज में इस बार ये होगा खास

Aaditi Pohankar With NDTV: अदिति ने बात करते हुए कहा कि आजकल लोग मुझसे आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछते हैं. मैं बीते 2 साल से अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं.

Aaditi Pohankar Exclusive: 'आश्रम 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सीरीज में इस बार ये होगा खास
Aaditi Pohankar With NDTV

Aaditi Pohankar With NDTV: अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) बॉलीवुड का वह नाम है, जिसने सीरीज आश्रम करके हर दर्शक के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है. बता दें, अदिति पहले से ही सीरीज आश्रम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा इन दिनों उनकी शॉर्ट फिल्म द प्रेयर (The Prayer) भी सुर्खियों में है. जहां उनकी इस फिल्म का प्रीमियम जाने-माने फिल्म फेस्टिवल्स में हो रहा है. इस मौके पर एक्ट्रेस आदिति पोहनकर और डायरेक्टर निवेदिता पोहनकर ने NDTV से बात की और अपने इस फिल्म के बारे में काफी कुछ बताया.

'लोग मुझसे आने वाले प्रोजेक्ट्स का पूछते हैं'

अदिति ने बात करते हुए कहा कि आजकल लोग मुझसे आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछते हैं. मैं बीते 2 साल से अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. मैं अभी चार प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं जो कि जल्द रिलीज होने वाले हैं. उनमें से मेरी एक फिल्म द प्रेयर है. जिसको करके मुझे काफी अच्छा लगा. मेरा यह मानना है कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. मुझे पता नहीं था कि साल 2025 में इतना सब कुछ एक साथ आ जाएगा और इस फिल्म में मेरा किरदार बिल्कुल ही अलग है. आपको देखकर काफी मजा आएगा.

'अगर स्क्रिप्ट पसंद आए तो हां कहना' 

अदिति की बहन और फिल्म की डायरेक्टर निवेदिता ने कहा कि आप कह सकते हैं कि अदिति मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लेकर आ गई. लेकिन मैं अदिति से एक बात हमेशा कहती हूं कि अगर स्क्रिप्ट पसंद आए तभी हां कहना. यह मेरी पहली फिल्म है, हमने इस फिल्म के लिए बहुत जबरदस्त तैयारियां की हैं. मैं कह सकती हूं कि मुझे बॉलीवुड में अदिति ही लेकर आई है.

फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस

अदिति ने अपने फिल्म के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर मकरंद देशपांडे के साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा. वह मेरे मेंटर हैं और मैंने जो भी सीखा है उनसे ही सीखा है. जैसे आपका जीवन  बदलता है वैसे ही आपके किरदार भी बदलते जाते हैं. मैंने यह सब चीजें सर से ही सीखी हैं.

'जीवन एक रोमांस है'

अदिति ने आगे बात करते हुए कहा कि आपका जीवन ही एक रोमांस है. जिस-जिस चीज के साथ आप रोमांस कर सकते हैं करिए. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही सिनेमा बदल रहा है. पहले कोई अलग दौर था आज कोई अलग ही दौर है.

'आश्रम 4' के बारे में ये कहा

अदिति ने आश्रम 4 के बारे में बात करते हुए कहा कि अब आश्रम 4 में आपको मेरा किरदार अलग ही तरीके का नजर आएगा. पम्मी धीरे-धीरे अपनी चाल चल रही है. दर्शकों को देखकर बहुत मजा आएगा. अभी तो सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है, जल्द ही ट्रेलर दर्शकों के बीच में आने वाला है.

'आश्रम 4' की रिलीज डेट को लेकर दिया बड़ा अपडेट 

अदिति ने आश्रम 4 की रिलीज डेट को लेकर कहा कि अभी प्राइम अमेजन हमको बता नहीं रहा है कि सीरीज कब रिलीज होगी. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह सीरीज दर्शकों के बीच में आएगी.

ये भी पढ़े: Sunil Pal Exclusive: 'रणवीर इलाहाबादिया न आर्टिस्ट है ना कॉमेडियन, हमको शोज करने में दिक्कत हो रही है'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close