विज्ञापन

ओटीटी पर '120 बहादुर' ने दर्शकों के दिल को छुआ, अभिनय की सराहना

120 Bahadur Latest: सोशल मीडिया पर दर्शक बता रहे हैं कि यह फिल्म स्क्रीन खत्म होने के बाद भी मन में बनी रहती है. एक यूजर ने लिखा कि अभी 120 बहादुर देख रहा हूँ और हर सीन का भार महसूस हो रहा है.

ओटीटी पर '120 बहादुर' ने दर्शकों के दिल को छुआ, अभिनय की सराहना
bollywood news

120 Bahadur Latest: जैसे ही 120 बहादुर (120 Bahadur) ओटीटी पर रिलीज हुई है, मेजर शैतान सिंह भाटी के रूप में फरहान अख्तर का अभिनय देशभर के दर्शकों को भावनात्मक रूप से गहराई से छू रहा है. त्याग, कर्तव्य और शांत वीरता पर आधारित यह फिल्म अपनी सादगी भरी कहानी और फरहान के भीतर से किए गए अभिनय के लिए खूब चर्चा में है. दर्शक इसे शोर-शराबे या दिखावे वाली फिल्म नहीं मान रहे, बल्कि इसकी भावनात्मक सच्चाई और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं. '120 बहादुर' को एक ऐसी युद्ध फिल्म के रूप में देखा जा रहा है जो तमाशे की बजाय स्मृति और सम्मान को महत्व देती है.

स्क्रीन खत्म होने के बाद

सोशल मीडिया पर दर्शक बता रहे हैं कि यह फिल्म स्क्रीन खत्म होने के बाद भी मन में बनी रहती है. एक यूजर ने लिखा कि अभी 120 बहादुर देख रहा हूँ और हर सीन का भार महसूस हो रहा है. #FarhanAkhtar ने मेजर शैतान सिंह भाटी को बहुत शांत ताकत के साथ निभाया है. एक अन्य ने लिखा कि #120Bahadur देख रहा हूं और यह साफ है कि यह #FarhanAkhtar के सबसे ईमानदार अभिनय में से एक है. वह अभिनय नहीं करते, वह बन जाते हैं. इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दर्शक फरहान के शांत, संयमित और भावनात्मक रूप से संतुलित अभिनय से जुड़ पा रहे हैं, जिससे किरदार अभिनय नहीं बल्कि जीया हुआ लगता है. फिल्म के युद्ध शैली को सम्मानजनक ढंग से दिखाने की भी खूब सराहना हो रही है. एक ट्वीट में लिखा गया कि सबसे अच्छी युद्ध फिल्में युद्ध का महिमामंडन नहीं करतीं, वे यादों और बलिदान का सम्मान करती हैं. @FarOutAkhtar इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझते हैं. 

भावनात्मक अनुभव 

इन सभी दर्शकों की प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि '120 बहादुर' को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव के रूप में अपनाया जा रहा है जो बहादुरी को गरिमा और सादगी के साथ सम्मान देता है. एक बार फिर साबित करता है कि फरहान अख्तर दिखावे से ज्यादा जिम्मेदारी को चुनने वाले अभिनेता हैं.

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बहन मीरा चोपड़ा की 'गांधी टॉक्स' का किया समर्थन, टीजर को बताया ‘अमेजिंग'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close