महिला चीखती रही... वो चाकू घोंपते रहे, सिर, सीने, पेट और हाथ पर गहरे घाव, सूरजपुर में युवकों ने घर में घुसकर किया हमला 

Surajpur Crime News: सूरजपुर के शंकरपुर गांव में दो नकाबपोश युवकों ने घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला के सिर, सीने, पेट और हाथ पर गहरे घाव हैं, उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surajpur Crime News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा महिला का इलाज, बोलने की हालत में नहीं.

Surajpur news chhattisgarh: सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल महिला की पहचान शंकरपुर निवासी अमर सिंह की पत्नी सिरमेन के रूप में हुई है. 

जानकारी के अनुसार, सिरमेन गुरुवार 29 जनवरी को गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल से लकड़ी लेने गई थी. इसी दौरान जंगल में दो नकाबपोश युवक दिखाई दिए, जो महिलाओं के आसपास मंडराते और उनका पीछा करते नजर आए. हालांकि उस वक्त किसी ने इस पर खास ध्यान नहीं दिया. शाम को सिरमेन लकड़ी लेकर घर लौट आई. इसके कुछ देर बाद वही नकाबपोश युवक उसके घर तक पहुंच गए. उस समय वह घर में अकेली थी. उसका पति अमर सिंह जरही गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता देखने गया था.

हालत गंभीर, बोल भी नहीं पा रही महिला 

शाम करीब पांच बजे दोनों युवक अचानक घर में घुस आए. इस पर महिला से विवाद हुआ, इसके बाद युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे महिला के सिर, पेट, हाथ और सीने में गंभीर घाव हो गए. हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में घायल महिला का पहले स्थानीय स्तर इलाज कराया गया, इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, वह बोलने की स्थिति में नहीं है.

Shambhavi Pathak: आंसू-दर्द और आखिरी दुलार की 10 तस्वीरें, कैप्टन पोती के चरणों में बूढ़ी दादी ने टेक दिया माथा

Advertisement

महिला ने की है दूसरी शादी 

घटना की सूचना देर शाम लटोरी पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने दूसरी शादी की है, ऐसे में पारिवारिक विवाद के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.

Pora Bai Case: हाई लेवल अंग्रेजी और लिखावट... कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई, चार सवालों में सब जानें

Advertisement

Success Story: पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक, क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी