विज्ञापन

SSC CGL 2024 Topper: छत्तीसगढ़ के लाल ने हासिल किया AIR 1, जानें-शुभम की सफलता की कहानी

SSC CGL 2024 AIR 1: एसएससी सीजीएल 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं. इसमें पूरे भारत में सबसे पहले स्थान पर छत्तीसगढ़, अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल आए हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

SSC CGL 2024 Topper: छत्तीसगढ़ के लाल ने हासिल किया AIR 1, जानें-शुभम की सफलता की कहानी
छत्तीसगढ़ के शुभम अग्रवाल ने हासिल किया एसएससी सीजीएल में किया रैंक 1 हासिल

SSC CGL Latest Result: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले के शुभम अग्रवाल (Shubham Aggarwal) ने इतिहास रच दिया है. SSC CGL 2024 के परिणामों में शुभम ने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल (SSC CGL India Topper) किया है. खास बात ये है कि अपने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल 2024 में भारत में टॉप करते हुए अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ का नाम उन्होंने रोशन किया है. शुभम विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ज्वाइन करेंगे. उनकी सफलता से परिवार व शहर में खुशी की लहर दौड़ रही है.

महापौर मंजूषा भगत ने किया सम्मानित

महापौर मंजूषा भगत ने किया सम्मानित

शहर में चलाते हैं ट्यूशन क्लास

अंबिकापुर के कुंडला सिटी में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने भारत में एसएससी सीजीएल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल पेशे से व्यवसायी हैं. शुभम कुंडला सिटी में ही ट्यूशन क्लास चलाते हैं. रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है. इस बार SSC CGL की परीक्षा 19 लाख विद्यार्थियों ने 18 हजार पदों के लिए दी थी. प्रथम स्थान आने पर देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के अधिकारी शुभम के घर बधाई देने व इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं. 

पहले प्रयास में SSC CGL AIR 1

शुभम की प्रारंभिक शिक्षा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर से हुई है. इसके बाद सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल से उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई की. कक्षा 11वीं और 12वीं की शिक्षा फिर से भैयाथान के सरकारी स्कूल से पूरी की. शुभम की स्नातक की शिक्षा एनआईटी, रायपुर से हुई. यह शुभम का SSC CGL में पहला प्रयास था. इससे पहले शुभम ने UPSC का पेपर दिया था, जिसमें इन्होंने तीन बार प्रिलिम्स परीक्षा पास की थी.

ये भी पढ़ें :- Gold Investment: सोना हुआ 90 हजारी, 'पिली धातु' की इसलिए बढ़ी चमक

महापौर ने किया सम्मानित

शुभल अग्रवाल के भारत में एसएससी सीजीएल में टॉप करने को लेकर अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने उनका सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कठिन परिश्रम के बाद रिजल्ट हासिल किया है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: चर्चा में छतरपुर विधायक का घूंघटा डांस, फाग उत्सव में खूब नाची MLA ललिता यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close