विज्ञापन

नक्सलियों के जंगल बैंक पर छापा! गरियाबंद ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की तिकड़ी ने उखाड़ फेंका नक्सल सप्लाई नेटवर्क

Anti Naxal Action: गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. मैनपुर और जुगाड़ थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चलाए गए सर्चिंग ऑपरेशन में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है, जो जमीन में गाड़ा गया था.

नक्सलियों के जंगल बैंक पर छापा! गरियाबंद ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की तिकड़ी ने उखाड़ फेंका नक्सल सप्लाई नेटवर्क

Naxalites in Gariaband: गरियाबंद में कभी लाल आतंक का खौफ बोलता था, अब वहीं से सुरक्षाबलों की चालों ने नक्सल नेटवर्क को झकझोर कर रख दिया है. गरियाबंद जिले के मैनपुर और जुगाड़ थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चलाए गए सघन सर्चिंग (Anti Naxal Operation) ऑपरेशन में कोबरा 207, CRPF और गरियाबंद पुलिस की टीम ने नक्सलियों के जमीन में गाड़े खजाने का पर्दाफाश कर दिया.

10 जुलाई को मिली खुफिया सूचना पर जब सुरक्षा बल जंगल में उतरे तो उनका सामना गोलियों से नहीं, बल्कि नक्सलियों की भूख और बेबसी के सबूतों से हुआ. तीन अलग-अलग स्थानों पर खुदाई के बाद बरामद हुई भारी मात्रा में राशन, दवाइयां और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें यह साफ बता रही थीं कि नक्सली अब लगातार छिपते हुए, सहमे हुए जी रहे हैं.

इस ऑपरेशन की खास बात ये रही कि यह सिर्फ एक बरामदगी नहीं, बल्कि नक्सल नेटवर्क की नाड़ी पर सीधी चोट थी. जंगल के भीतर डंप बनाए जाने का मतलब होता है. लंबी योजना, सुरक्षित रूट और मजबूत पकड़। लेकिन अब वो पकड़ ढीली पड़ रही है.

इस कार्रवाई के बाद गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों  हथियार डालने की अपील की है. घर लौटकर परिवार का हाथ थामने के लिए कहा है.  साथ ही सरेंडर करके सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं. इससे नक्सलियों को घर, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समाज में इज्जत से जीने का मौका मिलेगा.

गरियाबंद में कोबरा 207 और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मैनपुर-जुगाड़ इलाके में पुलिस, कोबरा 207 और सीआरपीएफ (CRPF)की संयुक्त सर्चिंग के दौरान जंगल में तीन अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों का डंप बरामद हुआ. इनमें राशन, दवाइयां और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं. एडिशनल एसपी जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि नक्सली लगातार कमजोर हो रहे हैं, उनकी रसद सप्लाई बाधित हो रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करें.

सुकमा में नक्सलियों का विस्फोटक बरामद

वहीं, सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा छिपाया गई विस्फोटक सामग्री बरामद (Naxalite Explosives recovered in Sukma) हुई है. कोंटा थाना क्षेत्र के पीलावाया के जंगलों में डीआरजी और सीआरपीएफ की 218वीं वाहिनी ने यह कार्यवाही की है. मौके से कार्डेस वायर डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close