विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

Youtuber को भारी पड़ गया Spider-Man बनना, रेलवे स्टेशन पर ही RPF ने उतार दिया Video का खुमार

Youtuber: वीडियो बनाकर फेमस होने की चाह में एक यूट्यूबर (Youtuber) युवक कुछ पल के लिए स्पाइडर-मैन (Spider-Man) बनकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. स्पाइडर-मैन की ड्रेस में युवक को देखने वालों की भीड़ जुट गई. हालांकि, आरपीएफ के जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. 

Youtuber को भारी पड़ गया Spider-Man बनना, रेलवे स्टेशन पर ही RPF ने उतार दिया Video का खुमार
Youtuber को भारी पड़ गया Spider-Man बनना, रेलवे स्टेशन पर ही RPF ने उतार दिया Video का खुमार.

Indian Railways News: एक यूट्यूबर (Youtuber) को स्पाइडर मैन (Spider-Man) बनना भारी पड़ गया. दरअसल बिलासपुर (Bilashpur) के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्रियों ने स्पाइडर-मैन को देखा. कुछ ही पलों में स्पाइडर-मैन को देखने लोगों की भीड़ जुटने  ही लगी थी कि आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है, जहां  रेलवे स्टेशन में अचानक स्पाइडर-मैन की एंट्री हुई और लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. स्पाइडर मैन कुछ करता इससे पहले ही आरपीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो बनाने के लिए स्टेशन आया था

स्पाइडर-मैन गिरफ्तार.

स्पाइडर-मैन गिरफ्तार.

स्पाइडर-मैन के गिरफ्तार होने की मामला भले ही लोगों को विचित्र और अजीब लगे लेकिन सच्चाई यही है. गुरुवार की दोपहर आरपीएफ ने बिलासपुर जोनल स्टेशन से एक स्पाइडर-मैन को पकड़ लिया. पूछताछ के लिए स्पाइडर-मैन को आरपीएफ पोस्ट लेकर पहुंची जहां आरपीएफ की टीम से पता चला कि स्पाइडर-मैन शहर का ही रहने वाला एक यूट्यूबर है, जो स्पाइडर मैन का ड्रेस पहनकर वीडियो बनाने के लिए स्टेशन परिसर पहुंचा था. हालांकि, आरपीएस की टीम ने स्पाइडर मैन को स्थानीय यूट्यूब होने के नाते पूछताछ कर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- MP बीजेपी में सब ठीक है ? मंत्री, सांसद और विधायक आमने-सामने आए तो कांग्रेस ने ली चुटकी

जान जोखिम में डाल रहे..

गौरतलब हो कि इन दिनों युवाओं से लेकर बुजुर्ग वर्ग के लोगों में ब्लॉगर और यूट्यूबर बनने का जुनून सवार है, जो सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.  ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे ब्लॉगर और युट्यूबर को जज्बाती होकर जुनून दिखाना महंगा पड़ जाता है. कई तो पब्लिक से पिट जाते हैं, तो वहीं कईयों की जान जोखिम भरे वीडियो बनाने के  दौरान चली जाती है.

ये भी पढ़ें- वन विहार भोपाल में सफेद बाघिन की मौत, पर्यटकों को जमकर लुभाती थी 'बिग कैट'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close