Raipur Cyber Shield Operation: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर चल रहे बड़े पैमाने के मैट्रिमोनी फ्रॉड का पर्दाफाश किया गया है. इस कार्रवाई में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर चल रही 262 फर्जी आईडी का खुलासा हुआ, जिनके कुल 50 लाख से अधिक फॉलोवर थे.
रायपुर पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि इन फर्जी आईडी पर महिलाओं की फोटो लगाकर फर्जी मोबाइल नंबर के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की जाती थी. विवाह के इच्छुक लोगों को वधू का बायोडाटा, पता और नंबर प्रदान करने के नाम पर रकम वसूली जाती थी.
गिरफ्तारी और बरामदगी
जमशेदपुर, झारखंड और सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से 36 मोबाइल और अन्य डिजिटल सामग्री बरामद हुए हैं. आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी. जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने फर्जी कॉल सेंटर पिछले 2 सालों से संचालित किए थे. रेंज साइबर थाना रायपुर ने साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड 79 म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करते हुए धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध क्रमांक 424/25 दर्ज किया.
पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण में अन्य साथियों के नाम सामने आए, जो सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि सभी संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1 शुभम दास पिता नीलकान्त दास उम्र 26 साल पता 192 मिस्त्रीपाड़ा ग्राम चाकुलिया पोस्ट चाकुलिया थाना चाकुलिया, जमशेदपुर झारखंड
2 लक्ष्मण गोप पिता स्वर्गीय सुधीर गोप उम्र 29 साल पता ग्राम लोधा सोली पोस्ट लोधाषोली थाना चाकुलिया जमशेदपुर झारखंड
3 असित पातर पिता सुनील पातर उम्र 24 साल पता तांतीपाड़ा, उपर टोला, गोप दुकान के पास, बर्डी कानपुर, ग्राम काला पाथर पोस्ट काला पाथर थाना चाकुलिया जमशेदपुर झारखंड
4 सूरज कुमार पटेल पिता स्व. खेलनराम पटेल उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, सोनी धर्मषाला के पास, चांटीडीह, थाना-सरकंडा, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
5 सुखसागर कैवर्त पिता स्व. केजु राम कैवर्त उम्र 22 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, चांटीडीह, रप्टा चौक, पठान मोहल्ला, सोना बाई बाड़ा थाना-सरकंडा, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
6 मानसु डाहिरे पिता देवप्रसाद उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नंबर 51, रामायण चौक, हनुमान मंदिर के सामने, चांटीडीह,थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
7 अनिकेत कुलदीप पिता हरनारायण कुलदीप उम्र 20 वर्ष पता नवापारा, तहसील धर्मजयगढ़ थाना छाल जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
हाल पता- सिंह गुरूजी का मकान बंधवापारा, ड्रीमलैण्ड स्कूल के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
8 करण पुष्पकार पिता समारू पुष्पकार उम्र 22 वर्ष पता माता चौरा, पुराना सरकण्डा, थाना-सरकण्डा, बिलासपुर छत्तीसगढ़
9 रमाकांत गंधर्व पिता ज्योतिष लाल गंधर्व उम्र 22 वर्ष पता मकान नं. 05, वार्ड नंबर 01, घुटुर कुण्डी थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम
10 सिराज खान पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष पता अटल आवास मकान नं. 17 ब्लॉक नं ई, वार्ड नंबर 50, डीएलएस कॉलेज के पीछे, अषोक नगर, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ
11 त्रियम्बक कुमार भास्कर उर्फ बाबू पिता महिपाल प्रसाद भास्कर उम्र 27 वर्ष पता ग्राम पिपरा पोस्ट गिरजापुर थाना पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़
हाल पता-ड्रीम लैण्ड स्कूल के आगे, अवधधाम, आंचल कुमार बाजपेयी का मकान में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें- रायपुर: छत्तीसगढ़ कोल और DMF घोटाले में अदालत में गड़बड़ी, आरोपी का बयान बाहर से टाइप करने का मामला सामने आया
यह भी पढ़ें- MP राहुल सिंह लोधी: सांसद ने क्यों जारी की फैमिली मेंबर की सूची? बोले-“मेरे परिवार में केवल इतने ही लोग हैं”