विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

MP-CG Top-10 Event : राजनांदगांव ने रमन सिंह की आभार रैली आज, मुरैना में सजेगा खाटू श्याम का दिव्य दरबार

MP-CG Top Event : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सीएम और नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह के विजयी होने के बाद 15 दिसंबर को उनका राजनांदगांव दौरा रहेगा. दोपहर को शहर में आभार रैली निकाली जा रही है. नया रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में "यंग स्टार शेफ अवार्ड्स" का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों अलग- अलग चरण में यह इवेंट आयोजित किए गए, जिसका ग्रैंड फिनाले आज होगा.

MP-CG Top-10 Event :  राजनांदगांव ने रमन सिंह की आभार रैली आज, मुरैना में सजेगा खाटू श्याम का दिव्य दरबार

MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से रवींद्र भवन में अनुश्श्रुति का आयोजन होने जा रहा है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक डॉ रमन सिंह की आभार रैली निकलेगी. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : रवींद्र भवन में अनुश्श्रुति का आयोजन आज से

संस्कृति विभाग (Culture Department) की दो दिवसीय नई मासिक श्रृंखला 'अनुश्रुति' की शुरुआत आज से होने जा रही है. रवींद्र भवन सभागार में पहले दिन विदिशा के परमानंद केवट लोकगायन की प्रस्तुति देंगे. शाम 5 बजे मैहर कॉलेज बैंड की परफॉरमेंस, फिर वाणी राव गजल व मुंबई से आए लक्ष्य कपूर सुगम संगीत की प्रस्तुति देंगे.

2. राजनांदगांव : डॉ. रमन सिंह की आभार रैली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सीएम और नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रमन सिंह के विजयी होने के बाद 15 दिसंबर को उनका राजनांदगांव दौरा रहेगा. दोपहर को शहर में आभार रैली निकाली जाएगी. भाजपा मीडिया सेल (BJP Media Cell) के अनुसार रमन सिंह रायपुर से दोपहर 12.30 को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सोमनी पहुंचेंगे. जहां बाजार चौक में आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे अपने निवास सनसिटी में रहेंगे फिर वे दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय (BJP Office) पहुंचेंगे, जहां से आभार रैली निकाली जाएगी.

3. इन्दौर : नाटक हेल्लो पापा का मंचन

संस्था कला निकेतन के कलाकार, मुंबई की संस्था फुल सर्कल क्रिएशन्स के साथ 15-16 दिसंबर को डीएवीवी ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे और रात 8 बजे नाटक 'हेल्लो पापा' का मंचन करने जा रहे हैं. लेखन और निर्देशन राकेश जोशी ने किया है. इसमें टीवी सीरियल 'मेडम सर' की प्रसिद्ध अभिनेत्री गुल्की जोशी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

4. रायपुर : यंग स्टार शेफ का ग्रैंड फिनाले

नया रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में "यंग स्टार शेफ अवार्ड्स" का आयोजन किया जा रहा है. पिछले दिनों अलग- अलग चरण में यह इवेंट आयोजित किए गए, जिसका ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को होगा. ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी शेफ अजय चोपड़ा मौजूद होंगे. कॉम्पिटिशन में टेस्ट और क्रिएटिविटी का जायका देखने को मिलेगा. कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 से 2 बजे तक आयोजित है. इसके बाद विनर्स को प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

5. बिलासपुर : 7 दिवसीय स्वदेशी मेला आज से 

सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में 15 दिसंबर से किया जा रहा है. इसका शुभारंभ शाम 6 बजे होगा. सात दिवसीय इस मेले में रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. उद्घाटन के दौरान संजोही लोककला मंच की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही राज्य-गीत के साथ अतिथियों का स्वागत होगा.

6. विदिशा : नेत्र, दंत व शुगर परीक्षण शिविर

लायंस क्लब सनराइज द्वारा निशुल्क नेत्र, दंत एवं शुगर जांच शिविर पुराना हॉस्पिटल रोड स्थित सजल विजन केयर पर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में डॉक्टर प्रीति कौर द्वारा दंत परीक्षण एवं सजल जैन द्वारा नेत्र परीक्षण एवं संतोष नामदेव द्वारा शुगर परीक्षण किया जाएगा एवं निशुल्क परामर्श दिया जाएगा. क्लब के सचिव रोहित गर्ग एवं सभी सदस्यों ने लोगों से सुबह 10:30 से 1 तक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने के लिए कहा है.

7. बड़वानी : आज से कपास की खरीदी का पंजीयन

बड़वानी मंडी में भारतीय कपास निगम के माध्यम से खरीदी का कार्य शुरू होना है. इसके लिए किसान के पंजीयन 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं. कृषि उपज मंडी की सचिव के अनुसार भारतीय कपास निगम के माध्यम से कपास विक्रय के लिए किसान अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए. किसान अपना पंजीयन श्री संमति इंडस्ट्रीज छोटी कसरावद रोड कुक्षी बायपास बड़वानी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जाकर करा सकते हैं.

8. कोरबा : दिव्यांग: आंकलन व मूल्यांकन शिविर

विकासखंड कोरबा शहरी क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन व मूल्यांकन शिविर खरमोरा के बीआरसी भवन में आयोजित की जाएगी.शिविर का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता निर्धारण के साथ यूनिक आईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने व सभी तरह के दिव्यांगता आधारित मूल्यांकन व परीक्षण किया जाएगा. कोरबा ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिसंबर को बीआरसी भवन अंधरीकछार में शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

9. खरगोन : भगवानपुरा क्षेत्र में भ्रमण करेगा जागरूकता रथ

जिले के आकांक्षी विकासखंड भगवानपुरा में बाल संरक्षण अभियान के तहत जागरुकता रथ 15 दिसंबर को भ्रमण के लिए पहुंचेगा. पहले दिन रथ भगवानपुरा, बाड़ी व खरगोन के भ्रमण पर रहेगा. रथ ग्रामीण क्षेत्रों में बाल अधिकार, बाल विवाह रोकथाम व बाल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके लिए भगवानपुरा की 10 पंचायतों का चयन किया गया है. अब तक रथ धुलकोट, काबरी, बाड़ीखुर्द, भग्यापुर, अंबाखेड़ा व जामनियापानी पंचायत भ्रमण कर चुका है.

10. मुरैना : खाटू श्याम गुणगान महोत्सव, सजेगा दिव्य दरबार

खाटू श्याम मित्र मण्डल द्वारा झुंडपुरा में 15 दिसम्बर को खाटू श्याम गुणगान महोत्सव मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम जेबी गार्डन में किया जाएगा. जहां दर्शकों के बैठने से लेकर पानी व बिजली की पर्याप्त इंतजाम किया गया है. भजन संध्या से पहले नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद जेबी गार्डन में खाटू श्याम को अलौकिक शृंगार कर दरबार सजाया जाएगा. इसके अलावा छप्पन भोग लगाए जाएंगे. भजन संध्या के लिए इस महोत्सव में झारखण्ड की प्रसिद्ध गायिका श्वेता अग्रवाल को बुलाया गया है. इसके अलावा गुणगांव के विमल दीक्षित (पागल), ग्वालियर के राम-श्याम व आगरा के राजू पागल को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें : CG News : वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस के दो पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित, मंत्री को नोटिस
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close