विज्ञापन
Story ProgressBack
2 months ago

Chhattisgarh Election Results 2024 LIVE Updates:  सात चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज यानी 4 जून को मतों की गिनती हुई. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 सीट समेत सभी 542 सीटों के नतीजे (Election Results 2024) आज घोषित कर दिए गए. 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है. रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी 10 सीटों पर, जबकि कांग्रेस एक सीटों पर बहुमत हासिल कर पायी. वहीं पूरे देश में एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि इंडिया गठबंधन ने 232 सीट हासिल की. वहीं अन्य के खाते में 19 सीट गए हैं. 

राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल हारे

राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार मिली है. बघेल को बीजेपी के उम्मीदवार संतोष पाण्डेय ने हराया है. बता दें कि बघेल 6999 मतों के अंतर से हार गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की हॉट सीट रही कोरबा पर एक बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को 45 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है.

सबसे पहले बैलेट पेपर की हुई थी गिनती

आज सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई थी. वहीं मतगणना की शुरुआती में डाकपत्रों की गिनती हुई. इसके बाद 8:45 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती हुई.

ये भी पढ़े: चुनावी प्रचार में पीएम मोदी का चला जादू, राहुल गांधी रहे फिसड्डी, जानें MP में दोनों का विनिंग परसेंटेज

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2024: शहर से होते हुए भाजपा कार्यालय तक निकाली गई राधेश्याम राठिया की जीत की विजय जुलूस

रायगढ़ लोकसभा सीट से 2 लाख 40 हजार 392 अधिक वोटों से जीत हासिल करने के बाद राधेश्याम राठिया की विजय जुलूस शहर से होते हुए भाजपा कार्यालय तक निकाली गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता 'सुन चंपा सुन तारा कोई जीता कोई हारा' की धुन पर थिरकते हुए दिखें. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2024: रायगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने दो लाख 40 हजार मतों से हासिल की जीत

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने लगभग दो लाख 40 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाकर रायगढ़ लोकसभा से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के डॉक्टर मेनका सिंह को काफी पीछे छोड़ दिया है. जीत के बाद राधेश्याम राठिया ने कहा कि उनकी जीत आम जनता, पार्टी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री, स्थानीय मंत्री के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद के कारण हो सकी है. उन्होंने कहा कि रायगढ़, सारंगढ़ और जशपुर जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करेंगे. इसके अलावा उन्होंने रायगढ़ में हवाई अड्डा, रेल टर्मिनल ,सारंगढ़ और जशपुर में रेल मार्ग निर्माण और चिकित्सीय सुविधाओ का विस्तार करने की बात कही. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2024: राजनांदगांव सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने भूपेश बघेल को 6999 मतों के अंतर से हराया

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से हार गए हैं. भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने बघेल को 6999 मतों के अंतर से हराया है. संतोष पांडये को 232711 मत मिले, जबकि भूपेश बघेल को 225712 मत मिले हैं. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results Live: कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से हारे, संतोष पाण्डेय ने दर्ज की जीत

राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पाण्डेय ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. 

कोरबा लोकसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा, ज्योत्सना चरणदास महंत ने सरोज पांडेय को 45 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया

कोरबा लोकसभा सीट फिर से कांग्रेस के कब्जे में आ गई. कांग्रेस पार्टी की ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुरू से ही अपनी जीत बरकरार रखते भाजपा की सरोज पांडेय को 45 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा कर फिर से ये सीट अपने कब्जे में कर ली. चुनाव जीत के बाद आई टी कॉलेज परिसर पहुंची महंत ने कहा, 'मैं चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त थी. जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं  और अपने पति चरणदास महंत के मार्गदर्शन को बताया. ज्योत्सना महंत के जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पार्टी में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. 

Chhattisgarh Election Results: बिलासपुर लोकसभा सीटे से बीजेपी के तोखन साहू 149180 वोट से आगे

बिलासपुर लोकसभा सीटे से बीजेपी के तोखन साहू 149180 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू को 624580 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 475400 मत और बसपा के  अश्विनी रजक को11288 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 2443 मत मिले. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2024: रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल जीते

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा लीड से रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. NDTV से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये रायपुर की जनता की जीत है. मोदी और शाह की रणनीति की जीत है. 400 पार के सवाल पर कहा ये रणनीति के तहत लक्ष्य रखा गया था.

Chhattisgarh Election Results: रायपुर सीट के भाटापारा विधानसभा में 18 राउंड के मतदान पूरे... बृजमोहन अग्रवाल 21495 मतों से आगे

रायपुर लोकसभा सीट के भाटापारा विधानसभा में 18 राउंड के मतदान पूरे हो चुके हैं. अब तक रुझानों में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को 86015 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को  64520 वोट मिले. बृजमोहन अग्रवाल 21495 मतों से आगे चल रहे हैं. 

Chhattisgarh Election Results: बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू 134869 वोटों से आगे

बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू को अब तक के रुझानों में 571365 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 436469 मत मिले हैं. वहीं बसपा के अश्विनी रजक को 10420 मत मिले हैं. बता दें कि यहां से बीजेपी के तोखन साहू 134869 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election Results 2024: राजनांदगांव सीट में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 48099 वोटों से आगे

राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 48099 वोटों से आगे चल रही है.

Lok Sabha Election Results Live: कोरबा में ननद और भाभी के बीच मुकाबला, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 34506 मतों के अंतर से आगे

अब तक रुझानों में कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय 496944 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के ज्योत्सना चरणदास महंत को 31450 मत और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह मरकाम को 44136 वोट मिले हैं. कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 34506 मतों से आगे चली है. 

बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 1 लाख से ज्यादा वोट से आगे

बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू जीत के नजदीक पहुंच गए. अब तक के रुझानों में तोखन साहू 1 लाख से ज्यादा वोट से आगे. उन्हें 5 लाख 24 हजार वोट मिले हैं. इधर, बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर मनाया जश्न.

Chhattisgarh Election Results 2024: महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा के रूपकुमारी चौधरी 1,37,542 मतों से आगे

महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा के रूपकुमारी चौधरी 1,37,542 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी  को 6,69,464 वोट और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू  5,31,922 मोट मिले हैं. 

Chhattisgarh Election 2024 Results: बलौदा बाजार विधानसभा का 19वां राउंड का मतगणना पूरा... भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 39037 वोट से आगे

रायपुर लोकसभा सीट के बलौदा बाजार विधानसभा का 19वां राउंड का मतगणना पूरा हुआ. अब तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को 113174 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को  61137 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 39037 वोट से आगे हैं. 

Chhattisgarh Election 2024 Results: कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 1067 मत से आगे

कांकेर लोकसभा सीट से अंतिम राउंड में बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 1067  मत से आगे हैं. 

Chhattisgarh Election 2024 Results: कोरबा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 23838 मतों से आगे

3. 50 बजे तक कोरबा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 23838 मतों से आगे हैं. भाजपा के डॉ सरोज पांडेय को 409147 वोट, कांग्रेस ज्योत्सना चरणदास महंत को 432985 मत और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह मरकाम को 38998 वोट मिले हैं. 

Chhattisgarh Election 2024 Results: महासमुंद और कांकेर सीट से बीजेपी आगे

महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा के रूप कुमारी चौधरी 108137 मत से आगे चल रही है. वहीं कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भोज राज नाग 10004 मतों से आगे हैं. 

कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले से मतगणना के रुझान

बालोद विधानसभा  

                          भोजराज नाग     वीरेश ठाकुर 

पहला राउंड           3675                5066    

दूसरा राउंड            6476                 3222           

तीसरा राउंड           5669                3339          

चौथा राउंड             5506                4806            

पांचवा राउंड           4337                3923

छठवा राउंड           5137                3298

सातवां राउंड           4275               3615

आठवां राउंड          4055                4454

नौवा  राउंड             4199               4083

दसवां  राउंड           6052               3465

ग्यारहवां राउंड        4958               3783

बारवां राउंड           4623               3918

तेरहवां राउंड          5069               3848 

चौदहवा राउंड         5458              3228                 

पंद्रहवा राउंड          5502।             3690

सोलहवा राउंड        6088               3863              

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज जीते, कांग्रेस प्रत्याशी 64 हजार 678 वोट से हारे

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 64 हजार 678 वोटों से जीत दर्ज किया.  

Chhattisgarh Election 2024 Results: रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी आगे

भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 2,06,288 वोट से आगे.

Chhattisgarh Election 2024 Results: कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - कोरबा (छत्तीसगढ़)

सरोज पांडेय (भाजपा) - 3,49,987 वोट

 

ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) - 3,70,758 वोट

कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 20,771 मतों से आगे.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर ये प्रत्याशी चल रहे आगे

राजनांदगांव लोकसभा सीट से -

बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 32245 वोट से आगे 

बस्तर लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप 31126 वोट से आगे

रायपुर लोकसभा सीट से -

बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 237377 वोट से आगे

दुर्ग लोकसभा सीट से -

बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 229684 वॉट से आगे 

बिलासपुर लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 46489 वोट से आगे 

कोरबा लोकसभा सीट से - 

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत 8800 वोट से आगे

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 43742 वोट से आगे 

महासमुंद लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधारी 56470 वोट से आगे 

कांकेर लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 19099  वोट से आगे

रायगढ़ लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी राधेश्यम राठिया 163342 वोट से आगे 

सरगुजा लोकसभा सीट से - 

बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 88817 वोट से आगे

Chhattisgarh Election 2024 Results: बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

तोखन साहू (भाजपा) - 2,39,316 वोट

 

देवेंद्र यादव (कांग्रेस) - 1,97,094 वोट

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 42,222 वोट से आगे.

Election Results 2024: तोखन साहू ने रतनपुर में की पूजा-अर्चना

बिलासपुर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार तोखन साहू मकगणना के बीच रतनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मां महामाया देवी और भैरव बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस बीच मीडिया से बात करते हुए  तोखन साहू ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड मतों से जीत का दावा किया. उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहें है. बिलासपुर लोकसभा से भी तोखन साहू ने अपनी जीत का दावा किया है.

Chhattisgarh Election 2024 Results: पूर्व CM ने रमन सिंह ने कहा-एनडीए को मिलेंगी 290 सीटें

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, "6-7 राउंड के रुझान के बाद एनडीए को करीब 290 सीटें मिलने जा रही हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन देश में अपनी सरकार बनाएगा."

Lok Sabha Election Results 2024: कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - कांकेर (छत्तीसगढ़)

भोजराज नाग (भाजपा) - 3,28,799 वोट

 

बीरेश ठाकुर (कांग्रेस) - 3,05,063 वोट

भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 23 हजार से अधिक वोट से आगे.

Chhattisgarh Election Results: बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

तोखन साहू (भाजपा) - 2,13,357 वोट

 

देवेंद्र यादव (कांग्रेस) - 1,75,648 वोट

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 37,709 वोट से आगे.

Chhattisgarh Election Results: जांजगीर-चांपा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)

कमलेश जांगडे (भाजपा) - 2,56,498 वोट

 

शिवकुमार डहरिया (कांग्रेस) - 2,13,210 वोट

भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे 43,288 वोट से आगे.

Election Results 2024: कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - कोरबा (छत्तीसगढ़)

सरोज पांडेय (भाजपा) - 2,23,498 वोट

 

ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) - 2,34,234 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 10,736 वोट से आगे.

Lok Sabha Election Results 2024: बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी आगे

सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी चिंतामणि महाराज 70,262 वोट से आगे

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

तोखन साहू (भाजपा) - 1,86,067 वोट

 

देवेंद्र यादव (कांग्रेस) - 1,56,564 वोट

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 29,503 वोट से आगे.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी आगे

8 राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप 18,281 वोट से आगे.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी आगे

रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 1,19,277 मतों से आगे.

Chhattisgarh Election 2024 Results: राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी आगे, भूपेश बघेल पीछे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

संतोष पांडेय (भाजपा) - 2,47,847 वोट

 

भूपेश बघेल (कांग्रेस) - 2,33,255 वोट

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 14,592 वोट से आगे.

Chhattisgarh Election Results: बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

तोखन साहू (भाजपा) - 1,52,193 वोट

 

देवेंद्र यादव (कांग्रेस) - 1,27,519 वोट

भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 24,674 वोट से आगे.

Election Results 2024: सरगुजा से बीजेपी प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - सरगुजा (छत्तीसगढ़)

चिंतामणि महाराज (भाजपा) - 2,68,414 वोट

 

शशि सिंह (कांग्रेस) - 2,21,532 वोट

7 राउंड गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 46,882 वोट से आगे.

Lok Sabha Election Results 2024: बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - बस्तर (छत्तीसगढ़)

महेश कश्यप (भाजपा) - 28,398 वोट

 

कवासी लखमा (कांग्रेस) - 22,815 वोट

6 राउंड गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप 9,581 वोट से आगे.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Results: सरगुजा से बीजेपी प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - सरगुजा (छत्तीसगढ़)

चिंतामणि महाराज (भाजपा) -2,32,312 वोट

 

शशि सिंह (कांग्रेस) - 1,89,930 वोट

6 राउंड गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 42,382 वोट से आगे.

Chhattisgarh Election 2024 Results: कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

लोकसभा क्षेत्र का नाम - कोरबा (छत्तीसगढ़)

सरोज पांडे (भाजपा) -1,45,706 वोट

 

ज्योत्सना चरणदास महंत (कांग्रेस) -1,52,566 वोट

कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 6860 मतों से आगे.

Chhattisgarh Election Results: रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी आगे

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 83,705 मतों से आगे चल रहे हैं.

Madhya Prades Chhattisgarh Election Results: मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी आगे

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी आगे दिख रही है. यहां की 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. अभी के रुझानों में बीजेपी सभी सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस अब एक भी सीट पर आगे नहीं है. 

Chhattisgarh Election Results Live: बालौदा बाजार से बीजेपी प्रत्याशी आगे

बालौदा बाजार से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को अभी तक 23808 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को मिले 19439 वोट मिले हैं. यानी भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 4369 वोट से आगे हैं.

Chhattisgarh Election Results: नोटा ने तोड़ा रिकॉर्ड, इंदौर में छुआ 83000 का आंकडा

Chhattisgarh Election Results: मध्य प्रदेश के इंदौर में नोटा ने रिकॉर्ड बना दिया है. यहां नोटा को 83000 से भी ज्यादा वोट मिले हैं. चुनाव से पहले अक्षय कांति बम के कारण चर्चा में बना इंदौर अब भी चर्चा में बना हुआ है. यहां नोटा ने बिहार के गोपालगज में मिले वोट को रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Chhattisgarh Election Results: भूपेश बघेल हुए पीछे

Chhattisgarh Election Results: भूपेश बघेल हुए पीछे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से पीछे चल रहे हैं. 

Chhattisgarh Election Results: महासमुंद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है

महासमुंद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

रूपकुमारी चौधरी भाजपा - 1,28,800

ताम्रध्वज साहू कांग्रेस - 1,28,760

अभी तक भाजपा 40 मतों से आगे चल रही है

Chhattisgarh Results Live: बस्तर में चौथे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी आगे

बस्तर लोकसभा के मतगणना का चौथा राउंड की काउंटिंग पूरी हुई. चौथे राउंड में बीजेपी के महेश कश्यप कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा से 436 मतों से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड में महेश कश्यप को 25530 और कवासी लखमा को 27008 मत प्राप्त हुए हैं.

Chhattisgarh: कोरबा से हुई आगे, ज्योत्सना महंत को मिले एक लाख से ऊपर वोट

कोरबूा के अब तक के आंकड़े देखिए

 

 डॉ  सरोज पांडेय -भाजपा ( NDA):-96636

 

ज्योत्सना चरणदास महंत -कांग्रेस ( INDIA):-105272

श्याम सिंह मरकाम -गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ( other):-9995

कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 8636 मतों से आगे है.

दिल्ली में सातों सीट पर आगे हुई BJP

दिल्ली में सातों सीट पर आगे हुई BJP. इससे पहले एक सीट पर बीजेपी पीछे चल रही थी.

chhattisgarh Election Results: इंदौर में नोटा ने बनाया रिकॉर्ड

chhattisgarh Election Results: इंदौर में नोटा ने बनाया रिकॉर्ड. मिले अब तक सबसे ज्यादा वोट

Chhattisgarh Election Results: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे, भूपेश बघेल पीछे

Chhattisgarh Election Results: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5059 वोटों से आगे, भूपेश बघेल पीछे

Chhattisgarh Election Results Live: सरगुजा से चिंतामणि महाराज आगे

 भाजपा के चिंतामणि महराज को चिंतामणि महराज को 16398 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार शशि सिंह 9791

Chhattisgarh Election Results: रायपुर सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे

Chhattisgarh Election Results: रायपुर सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे.

Election Results: NOTA को मिले 27 हजार से ज्यादा वोट

Election Results: NOTA को मिले 27 हजार से ज्यादा वोट. मध्य प्रदेश की इंदौर सीट का है मामला.

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 तो कांग्रेस दो सीटों पर आगे

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 9 तो कांग्रेस दो सीटों पर आगे

Election Results 2024: रुझानों में एनडीए 300 से पार, वहीं INDIA ने भी पार किया 200 का आंकड़ा

Election Results 2024: रुझानों में एनडीए 300 से पार, वहीं INDIA ने भी पार किया 200 का आंकड़ा. एनडीए अब तक 303 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं INDIA 207 सीटों पर आगे चल रही है.

election Results: उत्तर प्रदेश में एनडीए हुआ गठबंधन से पीछे

election Results: उत्तर प्रदेश में एनडीए हुआ गठबंधन से पीछे. गठबंधन 41 तो एनडीए 37 सीटों पर आगे

Election Results: वाराणसी से पीएम मोदी हुए पीछे, कांग्रेस के अजय राय आगे

Election Results: वाराणसी से पीएम मोदी हुए पीछे, कांग्रेस के अजय राय आगे

Chhattisgarh Election: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं--पूर्व सीएम रमन सिंह

शुरुआती रुझान के बाद बीजेपी के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा आज देश में महत्वपूर्ण दिन है. भारत में बदलाव होने जा रहा है. उन्होंने कहा नरेद्र मोदी तीसरी बार देेश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 

Chhattisgarh Election Results: राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल आगे

Chhattisgarh Election Results: शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं. 

Election Results: दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे

Election Results: दिल्ली में बीजेपी 6 सीटों पर आगे. दिल्ली में पिछली बार बीजेपी ने सातों सीटों पर कब्जा किया था.

Election Results 2024: रुझानों में मिला NDA को मिला बहुमत

Election Results 2024: रुझानों में मिला NDA को मिला बहुमत

Chhattisgarh Election: राजनांदगांव लोकसभा से पंडरिया विधानसभा में पहले राउंड में भुपेश बघेल को 5815 व संतोष पांडे 3875 वोट

Chhattisgarh Election: राजनांदगांव लोकसभा से पंडरिया विधानसभा में पहले राउंड में भुपेश बघेल को 5815 व संतोष पांडे 3875 वोट 

Election Results: हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी के अनुराग ठाकुर आगे

Election Results: हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी के अनुराग ठाकुर आगे. 

Election Results: जगदलपुर से भाजपा के महेश कश्यप 234 मतों से आगे

Chhattisgarh Election Results: जगदलपुर से भाजपा के महेश कश्यप 234 मतों से आगे चल रहे हैं.

lok Sabha Election Results: खजुराहो से वीडी शर्मा आगे

lok Sabha Election Results: खजुराहो से वीडी शर्मा आगे. वीडी शर्मा मध्य प्रदेश बीजेपी का बड़ा चेहरा है. विधानसभा चुनावों में वो प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे.

Election 2024 Results: रुझानों में NDA 200 के पार

Election 2024 Results: रुझानों में NDA 200 के पार दिख रही है. 

Election Results : नागपुर सीट से नितिन गडकरी आगे

Election Results : नागपुर सीट से नितिन गडकरी आगे

Election Election Results 2024: मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत आगे

Election Election Results 2024: मंडी लोकसभा सीटे से अभिनेत्री कंगना रनौत आगे. अपने प्रचार के दौरान अपने आप को बताया था लोकप्रिय.

Election Results: छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ आगे

Election 2024 Results: छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ आगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं.

Election Results 2024: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे

Election Results 2024: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे. मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.

Chhattisgarh Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2 सीटों तो कांग्रेस एक सीट पर आगे, शुरुआती रुझान में

Chhattisgarh Election 2024: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2 सीटों तो कांग्रेस एक सीट पर आगे, शुरुआती रुझान में. अभी केवल डाकपत्रों की गिनती हो रही है.

Chhattisgarh Election Results: राजनांदगांव में मतणना हुई शुरू

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव लोकसभा सीट में मतगणना शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से मतगणान शुरू कर दी गई है. शहर के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन बसंतपुर परिसर में यह गिनती की जा रही है. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू की गई है. इसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. 16 से 21 राउंड के बीच यह गिनती चलेगी जिसके लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं ,थ्री लेयर की सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.

Chhattisgarh Election Results: शुरुआती रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे

Chhattisgarh Election Results: शुरुआती रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे. डाकपत्रों की हो रही है गिनती.

Election Results: शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़त, डाक पत्रों की हो रही है गिनती

Election Results: शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़त, डाक पत्रों की हो रही है गिनती. देश में 542 सीटों पर हो  रही है मतगणना.

Results 2004: शुरुआती रुझानों में एनडीए 48 तो इंडिया 31 सीटों पर आगे

Results 2004: शुरुआती रुझानों में एनडीए 48 तो इंडिया 31 सीटों पर आगे. अधिकतर एग्जिट पोल में बन रही है बीजेपी की सरकार

MP Chhattisgarh Election Results: मध्य प्रदेश के शुरूआती रुझान में I.N.D.I.A एक सीट पर आगे

MP Chhattisgarh Election Results: मध्य प्रदेश के शुरूआती रुझान में I.N.D.I.A एक सीट पर आगे. डाकपत्रों की हो रही है गणना. मध्य प्रदेश की 29 तो छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर आएगा फैसला.

Chhattisgarh Election Results: डाक पत्रों की मतगणना हुई शुरू, आने शुरू हो जाएंगे रुझान

Chhattisgarh Election Results: डाक पत्रों की मतगणना हुई शुरू, आने शुरू हो जाएंगे रुझान.

Chhattisgarh Election Results 2024 LIVE:  छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर मतगणना शुरू, थोड़ी ही देर में आ जाएगा पहला रुझान. कई बड़े चेहरों की किस्मत को होगा आज फैसला. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हराया था. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को 10 से 11 सीट दी जा रही थीं.

Chhattisgarh Election Results Live: कोरबा में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का स्ट्रांग रूम खोला गया

Chhattisgarh Election Results Live: कोरबा में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का स्ट्रांग रूम खोला गया.

Chhattisgarh Election Results 202: छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए मतगणना होने वाली है शुरू, थोड़ूूी ही देर में आ जाएगा पहला रुझान.

Chhattisgarh Election Results 202: छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए मतगणना होने वाली है शुरू, थोड़ी ही देर में आ जाएगा पहला रुझान.

Chhattisgarh Election Results: रिटर्निंग अफसर ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों को खारिज किया

Chhattisgarh Election Results: रिटर्निंग अफसर ने कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों को खारिज किया. यहां से पूर्व सीएम भूपेश बघेल हैं प्रत्याशी.

MP Election Results: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर होगा आज फैसला

MP Election Results: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर होगा आज फैसला. एग्जिट पोल में बीजेपी काफी मजबूत दिख रही है.

chhattisgarh Election Results: रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस ने डा. मेनका देवी सिंह की है टक्कर

chhattisgarh Election Results: रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस ने डा. मेनका देवी सिंह की है टक्कर. देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा.

Chhattisgarh Election Results: रायपुर में बीजेपी के कद्दावार नेता बृजमोहन अग्रवाल की कांग्रेस के विकास उपाध्याय से होगी टक्कर

Chhattisgarh Election Results: रायपुर में भाजपा के कद्दावर नेता व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की साख दांव पर है.

Chhattisgarh Election Results: रायपुर में बीजेपी नेताओं ने 201 किलो लड्जू का दिया आर्डर

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की घोषणा होने से पहले जीत के जश्न के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा 201 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया गया. एग्जिट पोल के नतीजो से हैं काफी उत्साहित.

Chhattisgarh Election: प्रदेश की 11 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी

Chhattisgarh Election: प्रदेश की 11 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी. कई बड़े नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

Chhattisgarh पूर्व सीएम भूपेश बघेल की किस्मत का भी होगा फैसला, राजनांदगांव से हैं प्रत्याशी

Chhattisgarh : पूर्व सीएम भूपेश बघेल की किस्मत का भी होगा फैसला, राजनांदगांव से हैं प्रत्याशी. प्रदेश के मुख्यमत्री रह चुके हैं. कांग्रेस के प्रमुख नेता हैं. उनका मुकाबना बीजेपी के संतोष पांडे से होगा.

Lok Sabha Election 2024: यूपी की 80 सीटों पर आएगा नतीजा

Lok Sabha Election Results: देश की 542 सीटों पर नतीजे आएंगे वहीं यूपी की 80 सीटों पर भी आज फैसला हो जाएगा. जिसमें पीएम मोदी की सीट भी है.

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव की मतगणना आज, 542 सीटों पर आएगा नतीजा

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव की मतगणना आज, 542 सीटों पर आएगा नतीजा. छत्तीसगढ़ की 11 और मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर आज होगा फैसला.

Chhattisgarh Counting: कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, भाजपा नेत्री सरोज पांडे और कांग्रेस से ज्योत्सना चरण दास महंत के बीच है मुकाबला

Chhattisgarh Counting: कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, भाजपा नेत्री सरोज पांडे और कांग्रेस से ज्योत्सना चरण दास महंत के बीच है मुकाबला.

Chhattisgarh Counting: 8 बजे से शुरू होगी 11 सीटों पर मतगणना

Chhattisgarh Counting: 8 बजे से शुरू होगी 11 सीटों पर मतगणना. इसके कुछ देर बाद ही रुझान आने हो जाएंगे शुरू

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Chhattisgarh Election Results 2024 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, महज 1 सीट जीत सकी कांग्रेस
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;