विज्ञापन

CG पुलिस ने इनके प्लान को कर दिया फेल, 30 लाख रुपये की मोटी रकम हुई जब्त

CG Police : छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने आरोपियों के प्लान को फेल कर दिया. चेकिंग के दौरान कार समेत करीब 30 रुपये की नगदी जब्त कर ली. जानें पूरा मामला.

CG पुलिस ने इनके प्लान को कर दिया फेल, 30 लाख रुपये की मोटी रकम हुई जब्त
CG पुलिस ने इनके प्लान को कर दिया फेल, कार से जब्त हुई 30 लाख रुपये की मोटी रकम.

CG Police News in Hindi : कार में लाखों रुपये की नगदी लेकर राजस्थान जा रहे थे, तभी रास्ते में छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने सारा गेम चौपट कर दिया. पुलिस की चेकिंग को देखते हुए आरोपियों की सारी हवा निकल गई. दरअसल, कवर्धा में चिल्फी पुलिस ने संदिग्ध कार से 30 लाख 17 हजार रुपए बरामद किया है. यह राशि को रायपुर से राजस्थान कोटा ले जाया जा रहा था. यह कार्रवाई चिल्फी पुलिस ने रविवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान की है.

बैग में छिपा रखी थी ये रकम

उक्त राशि मारुति इको कार CG 20 CJ 0793 में  रखकर ले जा रही थी. चिल्फी पुलिस ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान की, जहां उक्त कार में रखे बैग से 500 रुपए के 5973 नोट 200 रुपए के 550 नोट और 100 के 200 नोट बरामद किया.

ये भी पढ़ें- Anti-Naxal Operations: अब छत्तीसगढ़ के इस इलाके में नक्सलियों की खैर नहीं, फोर्स ने अपनाई नई रणनीति

पुलिस को नहीं दे पाए इन सवालों का जवाब

इस रकम के संबंध में कार चालक और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई. वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा, लेकिन कार सवार दोनों व्यक्ति किसी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.न कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्ति जाफ़िर हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 36 वर्ष ,मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद हनीफ 36 वर्ष दोनों निवासी मकान नंबर 144 इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया. कार व नगदी 3017500 रुपए को बरामद किया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना देकर चिल्फी जब्त रकम के बारे में जांच करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- MP News: विस्फोट से दहला एमपी का बिजावर, 23 घायल,  4 की हालत गंभीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close