AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

Girls Students Obscne Photo: नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान में इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का थर्ड ईयर स्टूडेंट्स के लैपटॉप से वहां पढ़ रहीं छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो मिले है, जिसके बाद प्रबंधन ने आरोपी छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TRIPLE IT NAYA RAIPUR STUDENT MADE GIRL STUDENTS OBSCENE PHOTO BY USING AI TOOLS, CHHATTISGARH

Obscene Photo: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी रायपुर में इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर छात्र पर संस्थान की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने का आरोप लगा है. एआई की मदद से बनाए गए छात्राओं के फोटो के खुलासे के बाद से संस्थान में हड़कंप है. तलाशी के बाद आरोपी छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया है.

नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान में इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का थर्ड ईयर स्टूडेंट्स के लैपटॉप से वहां पढ़ रहीं छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो मिले है, जिसके बाद प्रबंधन ने आरोपी छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया है.  

ये भी पढ़ें-IMA उस डाक्टर की रिहाई की मांग पर अड़ी, जिसकी सलाह पर कफ सिरप पीकर 19 बच्चों ने गंवा दी है जान

छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में मिले 1000 से अधिक फोटो-वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर निवासी ट्रिपल आईटी रायपुर इंजीनियरिग छात्र की पीड़ित छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर संस्थान द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गई और उसके लैपटॉप और फोन से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए. तलाशी के बाद छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया गया है.

एआई टूल की मदद से 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने का आरोप 

संस्थान के महिला स्टॉप द्वारा की गई तलाशी में आरोपी छात्र के लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिया गया है. जब्त किए गए छात्र के लैपटॉप में संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो मिले हैं. छात्र पर संस्थान की कुल 36 छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के आरोप हैं.

ये भी पढ़ें-Direct Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, 500 पदों पर होगी सीधी भर्ती

बिलासपुर निवासी ट्रिपल आईटी रायपुर इंजीनियरिग छात्र की पीड़ित छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर संस्थान द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गई और उसके लैपटॉप और फोन से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए.

ये भी पढ़ें-न बिजली और न कनेक्शन, उमरिया जिले के 116 आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे गए LED टीवी और वाटर फिल्टर पर उठे सवाल

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ता है छात्र

ट्रिपल आईटी रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में तीसरे वर्ष के छात्र के लैपटॉप से बरामद हुए छात्राओं के अश्लील फोटो केस की जांच ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ कर रही है. ट्रिपल आईटी प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है. 

Advertisement

 छात्राओं की शिकायत पर छात्र के कमरे की तलाशी के बाद खुला राज

गौरतलब है संस्थान की छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ द्वारा जब आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी गई, तो उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप से संस्थान की छात्राओं की हजारों फोटो और वीडियो मिले, जिसके बाद प्रबंधन ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइन जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-Bastar Olympics Schedule: बस्तर ओलंपिक 2025 का पहला शेड्यूल जारी, जानें 10 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल