विज्ञापन

केसर लस्सी से निकल रहे हैं कीड़े... शिकायत के बाद जांच में जुटा खाद्य विभाग

Dantewada News: कहीं आप भी तो लस्सी के नाम पर कीड़े वाली लस्सी नहीं पी रहे हैं? दरअसल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं जहां पैक्ड केसर लस्सी में कीड़े दिखाई दे रहे हैं.

केसर लस्सी से निकल रहे हैं कीड़े... शिकायत के बाद जांच में जुटा खाद्य विभाग

Dantewada News: कहीं आप भी तो लस्सी के नाम पर कीड़े वाली लस्सी नहीं पी रहे हैं? दरअसल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं जहां पैक्ड केसर लस्सी में कीड़े दिखाई दे रहे हैं. इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें लस्सी के भीतर कीड़े नजर आ रहे हैं.  

जानकारी के अनुसार इस केसर लस्सी का उत्पादन BDF (बस्तर डेयरी फर्म ) कंपनी करती है. इसी कंपनी की बाज़ार में बिकने वाली केशर लस्सी के बंद डिब्बे से कीड़े निकल रहे हैं. मामले की शिकायत दंतेवाड़ा खाद्य विभाग में भी उपभोक्ता ने कीड़े निकलते हुए लस्सी का वीडियो बनाकर की है. 

शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम दंतेवाड़ा के दुकानों पर पहुंचकर बस्तर डेयरी फर्म की लस्सी, दूध, दही, और पनीर का सैम्पल कलेक्शन कर मामले की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने सैम्पल जुटाने के बाद इसकी जांच और फिर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है. 

क्या बोले खाद्य अधिकारी? 

मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन से एनडीटीवी ने बातचीत की. खाद्य अधिकारी ने बताया कि वीडियो के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि उन्होंने लस्सी खरीदी थी जिसमें कीड़े निकले थे. अब सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. नियमानुसार खाद्य सुरक्षा मानक में जिस प्रकार की जानकारी सामने आएगी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 21 दिन के भीतर प्रयोगशाला से रिपोर्ट आएगी. 

यह भी पढ़ें- 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close