तालाब में मिला मानव नर कंकाल, जांच के लिए पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम, फैली सनसनी...

Human Skeleton : मानव नर कंकाल मिला है. धमतरी जिले के गोरेगांव में, पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Human Skeleton Found In Pond  : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र से लगे 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम गोरेगांव तालाब में मानव नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई.  ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नगरी पुलिस को दी. वहीं, फोरेंसिक टीम के साथ नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, मानव नर कंकाल काफी पुराना  बताया जा रहा है. वहीं, कई मानव कंकाल के अवशेष भी मिले हैं. फिलहाल नगरी पुलिस जांच में जुटी है. नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह कंकाल कितना पुराना है. जांच कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें- प्यास पर संकट की आहट, यहां तीन ब्लॉक आए सेमी क्रिटिकल जोन में, अब सगज होने की बारी...

Advertisement

पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही

ग्रामीणों को जैसे ही सोमवार को नर कंकाल दिखने की जानकारी लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस को दी. नर कंकाल रस्सियों से बंधा हुआ था. कई टुकड़ों में बिखरा हुआ था. पहली बार नर कंकाल देखकर ग्रामीण डर गए. ये कंकाल पूरी तरह गल चुका था. हालांकि, पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. वहीं, कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. क्या कहीं ये नर कंकाल किसी लापता शख्स का तो नहीं, या फिर किसी वारदात को अंजाम देकर शव को ऐसी हालत में छोड़ गया  हो. खैर सच जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आ पाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-देशभर में 70 हजार करोड़ का फ्रॉड, पुलिस ने पकड़े दो फरार आरोपी

Onion Farmers: प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी