Love Triangle : दोस्ती...दरार के बाद बॉयफ्रेंड को लेकर मची रार; लड़कियों ने बाथरूम से निकाला कर खूब पीटा

Love Triangle Case :   बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियों के बीच दंगल हुआ है. पीड़िता लड़की के साथ खूब मारपीट की गई है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये सच है. रायपुर का ताजा मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fight Between Girls : अब तक, तो आपने लड़कियों के लिए लड़कों को लड़ते खूब देखा है, लेकिन रायपुर से जो मामला आया है, वो थोड़ा अलग हटकर है. क्योंकि यहां बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियों के बीच दगंल छिड़ गया. एक समूह में आकर 6 लड़कियों ने एक अन्य लड़की के साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट से संबंधित वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं.दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां छह युवतियों ने मिलकर अपनी ही सहेली की बेरहमी से पिटाई की.

पीड़िता रहनुमा नाजिर एक फैशन डिजाइनर हैं, और भावना नगर इलाके में किराए के मकान में रहती हैं. आरोप है कि इन लड़कियों ने घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि तोड़फोड़ कर सोने के जेवर और नकदी भी लूट ली.

Advertisement

बाथरूम से घसीटकर बाहर निकाला, हाथों में था चाकू

एफआईआर के अनुसार, रहनुमा और इन लड़कियों की चार साल से दोस्ती थी. 3 अप्रैल को कोमल नाम की लड़की ने फोन कर बताया कि वह उससे मिलने आ रही है. रहनुमा नहाने चली गई, तभी शाम करीब 6 बजे कोमल, अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी नाम की छह लड़कियां घर में घुस आईं. सभी के हाथ में चाकू था. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर तोड़ा और रहनुमा को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला.

Advertisement

आईफोन तोड़ा, जेवर और नकदी ले गईं

रहनुमा का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन गिर गई. इसके अलावा पांच सोने की अंगूठियां और 30 हजार रुपये नकद भी गायब हैं. आरोपियों ने उसका आईफोन भी तोड़ दिया. पीड़िता ने खम्हारडीह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ था विवाद

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना की वजह बॉयफ्रेंड  को लेकर आपसी विवाद है. बताया जा रहा है कि लड़कियों में से एक का ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन युवक की निजी जिंदगी में दखल देने को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में लड़ाई में बदल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-  पटाखा फैक्ट्री विस्फोट केस : मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, बेटी नैना की ली पूरी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Bhoj Open University की नियुक्तियां रद्द, हाई कोर्ट ने दी दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत