विज्ञापन

भाभी से लड़ाई के बाद हैवान बना देवर, बड़े भाई की पीट-पीट कर ले ली जान 

Jashpur : पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में सुलेन्द्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.

भाभी से लड़ाई के बाद हैवान बना देवर, बड़े भाई की पीट-पीट कर ले ली जान 
रात के अंधेरे में हुई देवर भाभी की लड़ाई ! बड़ा भाई लौटा तो जान से धोना पड़ा हाथ

Chhattisgarh Samachar : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के तुमला इलाके में कोरंगामाल नाम का एक गांव है. जहां देवर-भाभी के बीच सब्जी को लेकर कहासुनी हुई.... तो भाभी कुछ देर के लिए आस-पड़ोस में चली गई. देर शाम जब भाभी वापिस लौटी तो देखा कि देवर का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ था. सभी बातों को अनदेखा कर भाभी रात के खाने की तैयारी करने लगी. इसके बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि देवर ने भाभी के पति यानी खुद के ही बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी देते हैं.

भईया-भाभी के साथ रहता था देवर

दरअसल, भाभी (32) ने FIR दर्ज कराई है. इस तहरीर में भाभी ने बताया है कि वह अपने पति सुरजनो के साथ गांव में रहती थी. घर में उसके 2 बच्चे भी साथ रहते थे. साथ ही उसके पति का छोटा भाई यानी कि देवर भी उनके साथ रहता था. देवर का नाम सुलेन्द्र है. देवर की शादी नहीं हुई है इसलिए वह भी अपने भईया-भाभी के साथ उसी घर में रहता था. लेकिन देवर की आये दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने की आदत थी.

भाभी से सब्जी को लेकर हुई लड़ाई

जिस दिन ये खौफनाक घटना घटी उस दिन सुलेन्द्र ने नया बहाना ढूंढा और रात के समय अपनी भाभी से सब्जी कम होने की बात को लेकर लड़ने लगा. इस झगड़े से परेशान होकर भाभी अपने बच्चों के साथ किसी दूसरे व्यक्ति के घर चली गई. बाद में वह शाम को घर लौट आई और सब कुछ बिसर कर खाना बनाने लगी.

देर रात बड़ा भाई घर लौटा

लेकिन अपनी आदत से मजबूर देवर रात को भी शांत नहीं हुआ. वह शोर-शराबा कर ही रहा था कि इस बीच भाभी के पति यानी कि उसका बड़ा भाई घर आ गया.  बड़े भाई के घर में आते ही सुलेन्द्र उससे भी झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवर सुलेन्द्र ने अपना आपा खो दिया और घर में रखा डंडा उठा लिया.

डंडे से मार-मार कर ले ली जान

फिर तैश में आकर डंडे से अपने बड़े भाई पर लगातार वार करना शुरू कर दिया. छोटे भाई के ताबड़तोड़ हमले से बड़ा भाई बच नहीं पाया. आलम ऐसा हुआ कि बड़े भाई के सिर, हाथ और पैर पर इतनी चोट लगी की वह जमीन पर नीचे गिर पड़ा. शरीर से काफी खून बहने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

भाभी ने पुलिस में लिखवाई FIR

हादसे के बाद भाभी फौरन जशपुर पुलिस के पास पहुंचीं और पुलिस को घटना की खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी देवर को हिरासत में लिया. फिर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. घटना को लेकर जशपुर के SP शशिमोहन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी सुलेन्द्र मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : 

4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'

पुलिस ने देवर को भेजा जेल

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में सुलेन्द्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : 

फोन चेक करता था पति, हाथ पैर पर वजह लिख कर फंदे पर झूल गई बीवी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close