कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब  

Ambikapur News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा कि वो बंदर की तरह उछल-कूद करते हैं. वह कभी नान चाकू चलाता है तो कभी पुलिया के ऊपर से कूदता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Congress vs BJP Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को एक सभा में उछल-कूद करने वाला बंदर कहा. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास नहीं करने का आरोप भी लगाया. जवाब में सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सधा हुआ पलटवार किया.

ये भी पढ़ें:  11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

'रामकुमार टोप्पो गलती से जीत गया'

दरअसल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में 16 अक्टूबर को मैनपाट पहुंचे थे. इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा विधायक टोप्पो बंदर की तरह उछल-कूद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी नान चाकू चलाता है तो कभी पुलिया के ऊपर से कूदता है. बंदर जैसा कूदने से कुछ नहीं होता, समस्या सुनिए और हल कीजिए. कांग्रेस नेता अमरजीत भगत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि रामकुमार टोप्पो गलती से जीत गया है, इसे राजनीति नहीं आती है.

भाजपा विधायक टोप्पो बोले- जनता का बेटा हूं 

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल पर भाजपा रामकुमार टोप्पो ने सधा हुहा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं, क्षेत्र की जनता का बेटा और युवा हूं, इसलिए दौड़-धूप करते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं. आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत

ये भी पढ़ें:  Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

Advertisement

 ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया‌! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला

Topics mentioned in this article