CM Sai Road Show: सीएम साय आज दोपहर 12 बजे धमतरी में करेंगे रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: धमतरी में आज दोपहर 12 बजे आयोजित सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो बालक चौक होते हुए कचहरी चौक व रामबाग होते हुए प्रसिद्ध मंदिर मां बिलाई माता मंदिर पहुंचेगी, जहां सीएम माता का आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhamtari Road show

Dhamtari Road Show: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज दोपहर छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए धमतरी जिले में एक रोड शो करेंगे. रोड शो के लिए सीएम साय जिले के इंडोर स्टेडियम में हेलीपैड स्थल पर पहुंचेंगे और वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रोड शो जिले के अंबेडकर चौक से होते हुए म्युनिसिपल स्कूल चौक रत्ना बांधा चौक से होते हुए घड़ी चौक पहुंचेगी, जहां सीएम का स्वागत किया जाएगा.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में चला सीएम मोहन का जादू, जहां किया प्रचार, वहां जीती बीजेपी, 9 सीटों पर 90% रहा स्ट्राइक रेट

धमतरी में आज दोपहर 12 बजे आयोजित सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो बालक चौक होते हुए कचहरी चौक व रामबाग होते हुए प्रसिद्ध मंदिर मां बिलाई माता मंदिर पहुंचेगी, जहां सीएम माता का आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरेंगे.

शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर बनाया गया है स्वागत मंच

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम के रोड शो के लिए शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर स्वागत मंच बना हुआ है, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का मंच में स्वागत करेंगे. सीएम शहर में रोड शो करते हुए महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा व जिले के 40 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए धमतरी की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे.

Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होना है. कार्यकर्ताओं में जोश करने के लिए भाजपा ने कल रायपुर में रोड शो का आयोजन किया था. आज धमतरी जिले में रोड शो का आयोजन किया है. इस रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई गणमान्य शामिल होंगे.

सुरक्षा के लिए शहर में भारी संख्या में तैनात रहेंगे पुलिस 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो में जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व अन्य नेता शामिल होंगे रोड शो की सुरक्षा के लिए शहर में भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. इस दौरान दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न भी जिले में भी देखने को मिला. घड़ी चौक पर कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़कर दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-CG Record Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, पहली बार रचा गया ऐसा कीर्तिमान