विज्ञापन

CG Top News :   महिला दिवस पर साय सरकार देगी तोहफा,  PM आवास पर हल्ला बोल, नक्सली हिड़मा के गांव में लगा टावर

Chhattisgarh Top News : छत्तीसगढ़ की हर एक बड़ी खबर से रूबरू रहने के लिए NDTV MPCG आपके लिए लेकर आया है टाप न्यूज. यहां मिलेगी आपको दिनभर की हर एक बड़ी खबर.

CG Top News :   महिला दिवस पर साय सरकार देगी तोहफा,  PM आवास पर हल्ला बोल, नक्सली हिड़मा के गांव में लगा टावर
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh Top News Today :  महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की महिलाओं को विशेष तोहफा देगी. महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री साय द्वारा प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया जाएगा. वहीं, पीएम आवास को लेकर आज विधानसभा बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर वार-पलटवार किया. वहीं, पहली बार सुकमा में खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा के गांव  पूवर्ती में मोबाइल टावर लगाया गया है. नारायणपुर जिले में  सुरक्षाबलों के आगे अबुझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय कुल 11 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया.

साय सरकार महिला दिवस पर देगी तोहफा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम विष्णु देव साय की सरकार महिलाओं को तोहफा देगी. 8 मार्च को रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का भव्य आयोजन किया जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री साय द्वारा प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को योजना की 13वीं किश्त का भुगतान किया जाएगा. बता दें, 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में महतारी वंदन योजना की प्रथम किश्त विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की गई थी. अब तक 12 किश्तों में 7,838 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की माताओं-बहनों को वितरित की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- 

 पीएम आवास पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने 

PM Awas Yojana Issue in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. बघेल ने पीएम आवास आवंटन को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इसपर डिप्टी सीएम ने योजना के आंकड़ों के साथ उन्हें जवाब दिया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Vidhan Sabha: पीएम आवास आवंटन को लेकर सदन में बड़ा हंगामा, पूर्व सीएम बघेल ने सरकार को घेरा तो डिप्टी सीएम ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब 

 हिड़मा के गांव में लगा मोबाइल टावर

छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) की 'नियद नेल्ला नार' योजना के अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित और बटालियन कमांडर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma) के गांव पूवर्ती को 4G नेटवर्क कनेक्टीविटी से जोड़ा गया.  सुकमा जिला पुलिस बल और 150 वाहिनी सीआरपीएफ की मदद से पूवर्ती में मोबाइल टावर लगाया गया. 

ये भी पढ़ें- बदलाव से जुड़ाव : खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में लगा मोबाइल टावर, अब दुनिया से 'पूवर्ती' की होगी बात

 बस्तर-कांकेर में फर्जी सिम बेचने वालों पर एक्शन

छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) को नक्सलवाद का गढ़ माना जाता है. इनमें से एक उत्तर बस्तर कांकेर भी है. यहां ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से सिम बेचने (Fake Sim Scam) का ताजा मामला सामने आया है. मामले में कांकेर पुलिस ने एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा तेज है. कांकेर जिला एसपी का मामले में कहना है कि इसमें नक्सल एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Kanker: नक्सलगढ़ में फर्जी सिम बेचने का खेल... ग्रामीण के दस्तावेज लेकर फर्जीवाड़ा करने वाला निजी टेलीकॉम कंपनी का मालिक गिरफ्तार

 70 फ़ीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ढहाया गया 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तामिलभट्टी के जंगलों में 70 फ़ीट ऊंचे नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों ने जमीदोज कर दिया. बुलडोजर चलाकर जवानों ने इसे पलभर में ध्वस्त कर दिया. जिले में पुजारी कांकेर में कैंप स्थापित होने के बाद DRG,STF,कोबरा,और CRPF जवानों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था. उसूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों की बटालियन एरिया में स्मारक ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action : माओवादियों का 70 फीट ऊंचा स्मारक जमीदोज, सुकमा में पांच इनामी नक्सलियों का सरेंडर

अबुझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय कुल 11 माओवादियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के हाथ गुरुवार को बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षाबलों के आगे अबुझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय कुल 11 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. आत्म-समर्पण करने वालों में 7 महिला और पांच पुरुष नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वालों में शामिल दो नक्सली बड़े कैडर वाले थे. 

ये भी पढ़ें-  नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 11 नक्सलियों ने किया आत्म-समर्पण

 नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आए मजदूर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में दो खदान मजदूर आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गए, जिसस दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. IED विस्फोटक छोटेडोंगर में संचालित निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पॉइंट में नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था.

ये भी पढ़ें- IED Blast: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए दो मजदूर, दोनों की हालत गंभीर

 जशपुर में आरोपी चाचा ने क्रूरता की हद की पार

जशपुर जिले में एक सगे चाचा ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर और उसकी लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया. वहशी दरिंदे में तब्दील हुए चाचा ने 3 वर्षीय मासूम भतीजी को मारने के लिए पहले उसका सिर धड़ से अलग किया और मासूम के शव को जलते चूल्हे में झोंक दिया. 

ये भी पढ़ें- Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close