विज्ञापन

रेल के डिब्बे गिनने के लिए देना पड़ा 12 लाख! आठवीं फेल शख्स के झांसे में ऐसे फंस गए ग्रैजुएट

CG New: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. थाना मरवाही पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

रेल के डिब्बे गिनने के लिए देना पड़ा 12 लाख!  आठवीं फेल शख्स के झांसे में  ऐसे फंस गए ग्रैजुएट

CG New: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. थाना मरवाही पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार, ठगी करने वाले आठवीं फेल युवक ने इंजीनियरिंग और बीए पास युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चूना लगाया. वह ट्रेनिंग के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर रेल के डिब्बे गिनवाता था. 

मरवाही पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी निवासी पुनीत प्रधान से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की गई थी. यह रकम अलग-अलग किश्तों में आसनसोल में चली नौ महीने की ट्रेनिंग के दौरान ली गई थी. जब ठगी का पता चला तो प्रार्थी के होश उड़ गए क्योंकि उसकी पूरी ट्रेनिंग और ट्रेनिंग का हर किरदार फर्जी निकला. ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क कर थाना मरवाही में अपराध दर्ज कराया था. 

ऐसे पकड़ाया फ्रॉड

मरवाही पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से पूर्व में भी तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक युवक अमित मंडल ट्रेनिंग देता था तो विधान बैरागी और योगेश रजक स्थानीय स्तर पर युवाओं को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे. इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था और लोकेशन बदल रहा था. जैसे ही मुख्य आरोपी आसनसोल आया मरवाही पुलिस को जानकारी मिली जिस पर एसपी भावना गुप्ता के समन्वय से आसनसोल पुलिस के इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू की सहायता से उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया और प्रधान आरक्षक अजय सिंह ने आसनसोल में कपिल बरनवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी कपिल आसनसोल में भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के प्रकरण में जमानत पर था.  

कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोई स्वास्थ्यकर्मी

मरवाही पुलिस ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा था जहां डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और साइबर सेल सउनि मनोज हनोतिया द्वारा पूछताछ और तफ़्तीश करने पर पता चला कि आरोपी कपिल बरनवाल की पत्नी पूजा हलदर मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिसके जरिए कई लोगों से कपिल के संपर्क हैं. वह उसके लिए ठगी करने में अलग अलग किरदार निभाते थे. जैसे कभी कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोई स्वास्थ्यकर्मी. पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि वह आठवीं फेल है और वह यह सब कुछ लग्जरी लाइफ जीने के लिए किया करता था. पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका और नाम पते के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही जारी है.

हाईटेक हुई BJP! भोपाल में पहली बार नियुक्त हुआ व्हाट्सएप प्रमुख, जानें-क्या होगी जिम्मेदारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close