CG: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली

Naxalites Murderd BJP Leader: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Naxalites Killed BJP Leader: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और हत्या कर दी. मंगलवार की रात को बीजेपी नेता की हत्या कर सड़क पर उसके शव को फेंक दिया. बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 

घर से किडनैप कर ले गए नक्सली 

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बीजापुर जिले में नक्सली लगातार दहशत फैला रहे हैं. यहां मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. मंगलवार को फिर से ऐसा ही हुआ. जिले के कुटरु थानाक्षेत्र के सोमनपल्ली गांव के रहने वाले ग्रामीण  मान्डो राम कुड़ियाम की निर्मम हत्या कर दी.

मंगलवार की रात को नक्सली करीब 9 बजे मान्डो राम के घर पहुंचे और उसे घर से किडनैप करके ले गए. गांव से कुछ दूरी पर ले जाकर उसका मर्डर दिया. 

पुलिस की मुखबिरी का लगाया है आरोप 

मान्डो राम कुड़ियाम भाजपा नेता है. इसकी हत्या के बाद नक्सलियों के शव के ऊपर पर्चे भी छोड़े हैं. इस पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है. भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें 

हफ्तेभर के अंदर इतनी हत्याएं

बीजापुर में हफ्तेभर के अंदर नक्सली पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं. नक्सलियों ने 6 दिसंबर को दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी. इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा था. दो दिन पहले एक महिला की उसके पति के सामने मर्डर कर दिया था और अब भाजपा नेता की हत्या कर दहशत फैला दी है. इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर, घर से बाहर निकाल बेटे के सामने मार डाला

ये भी पढ़ें Bijapur: पति के सामने नक्सलियों ने महिला का कर दिया मर्डर, दंपति को किडनैप कर ले गए थे नक्सली

ये भी पढ़ें CG: एक ही रात नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों का कर दिया मर्डर, BJP से जुड़ने का लगाया आरोप

Advertisement

Topics mentioned in this article