विज्ञापन

Balodabazar:भाटापारा नगर पालिका में अव्यवस्था देख भड़के कलेक्टर, CMO के खिलाफ भेज दिया यह प्रस्ताव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में विकास की गति को तेज करने और प्रशासनिक कामों में कसावट लाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी खुद फील्ड में उतर रहे हैं.

Balodabazar:भाटापारा नगर पालिका में अव्यवस्था देख भड़के कलेक्टर, CMO के खिलाफ भेज दिया यह प्रस्ताव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में अब प्रशासनिक कामों की गति तेज हो गई है. आगजनी की घटना के बाद अब जिला उबरने लगा है. प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए खुद कलेक्टर दीपक सोनी फील्ड में उतरकर  काम कर रहे हैं. सरकारी कामकाज का जायजा लेने के लिए कलेक्टर भाटापारा पहुंच गए. यहां के सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया तो कई सारी पोल खुल गई. कलेक्टर ने नगरीय निकाय में जारी जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 

यहां मचा हड़कंप 

इस दाैरान कलेक्टर को भाटापारा नगर पालिका परिषद कार्यालय में भारी अव्यवस्था मिली. जिस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने मौके पर ही कामकाम में अनियमिता बरतने और गलत जानकारी देने के चलते 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके साथ ही सीएमओ अजय बहादुर सहित 2 अन्य कर्मचारियों सुरेश साहू, स्थापना प्रभारी मनोरमा दीक्षित का निलंबन संबधी प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए हैं. इसके बाद हड़कंप मच गया है. 

मरीजों का जाना हाल 

कलेक्टर दीपक सोनी ने  नगर पालिका परिषद कार्यालय, सिविल हॉस्पिटल, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी सुबह ओपीडी के समय ही सिविल हॉस्पिटल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों और चेकअप कराने आए मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना. 

Latest and Breaking News on NDTV

भर्ती हुए मरीज राजाढार निवासी 30 साल प्रशांत से कलेक्टर ने पूछा कि कब से भर्ती हो और खाना मिलता है कि नहीं ? जिस पर उसने जवाब देते हुए बताया कि मैं कल रात डायरिया की शिकायत के चलते भर्ती हुआ हूं, मुझे यहां पूरा खाना और दवाई सही समय में मिल रही है.

निरीक्षण के दौरान उल्टी दस्त के मरीज भी मिले जिस पर कलेक्टर ने सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है. कलेक्टर सोनी ने इस दौरान ओपीडी, मेडिकल स्टोर, विभिन्न वार्ड, नेत्र वार्ड, हमर लैब सहित अन्य कक्षों का भी मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीजीएमएसई के अधिकारियों को दिए हैं. 

ये भी पढ़ें ...तो क्या उद्योगों का हब बन जाएगा मध्य प्रदेश ! जानें CM और उद्योगपतियों के बीच क्या हुई है चर्चा ?

यहां भी पहुंचे कलेक्टर 

इसी तरह  सोनी ने तहसील और एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल खंगाल कर अवलोकन किया. उन्होंने 2 -3 फाइलों में आपत्ति भी दर्ज कराई. इस दौरान स्ट्रांग रूम, नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएम शाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया. मौके में उपस्थित भाटापारा नगर और आसपास से आए हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपने आवेदन प्रस्तुत किए. 

ये भी पढ़ें महज 6 साल में ही सवा अरब की कंपनी के मालिक बन गए पति-पत्नी, विदेशी भी बने Share  Holder


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
एडिशनल एसपी पर गिरी कवर्धा हिंसा की गाज, IPS अफसर को सरकार ने किया सस्पेंड
Balodabazar:भाटापारा नगर पालिका में अव्यवस्था देख भड़के कलेक्टर, CMO के खिलाफ भेज दिया यह प्रस्ताव
BJP and Congress came face to face over women safety in Chhattisgarh targeted each other's statements like this
Next Article
Chhattisgarh में महिला सुरक्षा को लेकर आमने-सामने आई भाजपा और कांग्रेस, एक-दूसरे के बयानों पर ऐसे साधा निशाना
Close