विज्ञापन

Baleshwar Sahu: 35 की उम्र में बने MLA, अब लाखों की धोखाधड़ी की FIR, संपत्‍त‍ि जान चौंक जाओगे

Baleshwar Sahu MLA Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने पीड़ित के KCC खाते से अपने और पत्नी के नाम पैसे ट्रांसफर किए और फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए निकाले. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Baleshwar Sahu: 35 की उम्र में बने MLA, अब लाखों की धोखाधड़ी की FIR, संपत्‍त‍ि जान चौंक जाओगे

Baleshwar Sahu MLA Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा के जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. जांजगीर-चांपा पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में विधायक साहू पर छल-कपट और धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया है.

जांजगीर-चांपा के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पहले जिला सहकारी बैंक बम्हनीनडीह में प्रबंधक पद पर कार्यरत थे. पीड़ित राजकुमार शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि साल 2015 से 2020 के दौरान बालेश्वर साहू ने HDFC बैंक से लोन दिलाने और 50 एकड़ जमीन का किसान विकास पत्र बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी की.

क्‍या है पूरा मामला?

आरोप है क‍ि साल 2015-20 के बीच बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीनडीह में प्रबंधक पद पर थे. इसी दौरान उन्होंने गौतम राठौर के साथ मिलकर पीड़ित राजकुमार शर्मा को 50 एकड़ जमीन में KCC लोन दिलाने की सलाह दी. 
HDFC बैंक में खाता खुलवाया गया और पीड़ित से खाली चेक लिए गए. इन चेक का उपयोग कर 24 लाख रुपये विधायक और उनकी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर लिए गए. इसके अलावा, पीड़ित की मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का उपयोग कर 42 लाख 78 हजार रुपये का आहरण किया गया.  

किन धाराओं में दर्ज हुई FIR?

चांपा थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब विधायक बालेश्वर साहू विवादों में आए हों. कुछ महीने पहले ही वे पड़ोसी से मारपीट और गाली-गलौज के मामले में गिरफ्तार हुए थे और बाद में जमानत पर रिहा हुए थे.

विधायक बालेश्वर साहू का जीवन परिचय

महज 35 साल की उम्र में विधायक बनने वाले बालेश्वर साहू छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सरवानी में बजरंग मोहल्ला के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम तेरस राम साहू है. विधायक बालेश्वर साहू की शादी आशा साहू से हुई है और इनके दो बच्चे हैं–बेटा आयुष साहू और बेटी भूमि साहू. 

MLA Baleshwar Sahu Net Worth: विधायक बालेश्वर साहू की संपत्ति

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में साहू की ओर से पेश किए चुनावी शपथ पत्र के अनुसार बालेश्वर साहू करोड़पति हैं. इनके पास 5 करोड़ 65 लाख 79 हजार 465 रुपए की जमीन और आवासीय भवन है. इसके अलावा, साहू के पास 40 लाख 2 हजार 759 रुपए और उनकी पत्नी के पास 25 लाख 53 हजार 35 रुपए की अन्य संपत्ति है, जिसमें हाथ में नकदी, बैंक में जमा, LIC, लग्जरी कार और सोना शामिल है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close