New Income Tax BIll: अगले हफ्ते संसद में पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल, जानिए वित्त मंत्री नए कानून को लेकर क्या कहा?

New Income Tax Law: बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि संसद में अगले हफ्ते पेश होने वाला नया इनकम टैक्स कानून आसान और छोटा होगा. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह संसद के लोकसभा सदन में पेश किया जाएगा, जो आसान और छोटा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Income Tax BIll

Union Budget 2025-26: केेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट भाषण (Union Budget 2025) नए इनकम टैक्स कानून लेकर बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स को लेकर संसद में अगले हफ्ते नया कानून (New Income Tax Bill) पेश होगा. उन्होंने बताया कि नया इनकम टैक्स कानून आसान, छोटा होगा.

यहां देखें केंद्रीय बजट 2025-26 पर ताजा अपडेटः  Budget 2025 LIVE: 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि संसद में अगले हफ्ते पेश होने वाला नया इनकम टैक्स कानून आसान और छोटा होगा. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह संसद के लोकसभा सदन में पेश किया जाएगा, जो आसान और छोटा होगा.

अगले हफ्ते संसद के पटल पर रखा जाएगा नया इनकम टैक्स बिल 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट भाषण पढ़ते हुए ऐलान किया अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल को संसद में रखा जाएगा. जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. एक्सपर्ट्स के अनुमानों को सही साबित करते हुए वित्त मंत्री ने  नए टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 

नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक के आय पर इनकम टैक्स नहीं

केंद्रीय बजट 2025-26 में मिडिल क्लास को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि नए टैक्स रिजीम में 0 से 4 लाख रुपए में कोई टैक्स नहीं, 4 से 8 लाख रुपए में 5 %,  8 से 12 लाख रुपए 10%, 12 से 16 लाख रुपए में 15 %, 16- 20 लाख आय पर 20 %, 20 से 24 लाख पर 24 % और 24 लाख से अधिक पर 30% टैक्स देना होगा. 

Advertisement

    ड़ी राहत! इनकम टैक्स में 12 लाख तक छूट, नहीं लगेगा कोई टैक्स; यहां जानें नई टैक्स रिजीम

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट भाषण में मिडिल क्लास को बड़ी राहत प्रदान किया और कहा कि संसद में पेश होने वाले नए आयकर कानून को लाने का मुख्य मकसद मौजूदा Income Tax Act, 1961 को आसान, स्पष्ट और समझने योग्य बनाना है.

    नया इनकम टैक्स कानून  एक नया कानून होगाःनिर्मला सीतारमन

    वित्त मंत्री सीतारमन ने संसद में अगले सप्ताह पेश किए जाने वाले नए आयकर कानून को लेकर कहा कि नया इनकम टैक्स कानून  एक नया कानून होगा, न कि मौजूदा अधिनियम में संशोधन. उन्होंने बताया कि नया इनकम टैक्स बिल के मसौदे को हाल में विधि मंत्रालय के पास भेजा गया है.

    वित्त मंत्री ने युवा, किसान और मिडिल क्लास के लिए किया ऐलान

    उल्लेखनीय है संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट 2025-26 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने युवा, किसान और मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. मेडिकल कॉलेजों में 10,000 सीटों बढ़ाने और देश में आईआईटी की संख्या में विस्तार प्रमुख है. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख रुपए तक बढ़ाकर किसानों को राहत प्रदान किया है. वहीं, जीवन रक्षक दवाओं में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. 

    Advertisement

    ये भी पढ़ें-देशभर में 120 नई जगहों से हवाई उड़ान शुरू करेगी सरकार, बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे