जानिए, MP और Chhattisgarh में Petrol-Disel के दाम.....किस शहर में है सबसे मंहगा फ्यूल ?

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में सबसे मंहगा पेट्रोल शहडोल में है जो कि 111.28 रूपए प्रति लीटर है, सबसे मंहगा डीजल भी शहडोल में है. वहीं बात करे छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत की तो बीजापुर में ये कीमत सबसे ज्यादा 99.77 रूपए प्रति लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 106.85 रूपए प्रति लीटर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी फ्यूल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
भोपाल / रायपुर:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 110 रूपए प्रति लीटर है जबकि कल ये कीमत 109.70 रूपए प्रति लीटर थी. इस महीने की शुरूआत में ये कीमत 109.62 रूपए प्रति लीटर थी.

सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल है शहडोल में 

प्रदेश के प्रमुख शहरों में सबसे मंहगा पेट्रोल शहडोल में है जो कि 111.28 रूपए प्रति लीटर है वहीं बात करे अगर डीजल की तो कल के मुकाबले आज दाम थोड़े से बढ़ें हैं. कल 94.89 प्रति लीटर की तुलना में आज 95.17 रूपए प्रति लीटर हो गए है. महीने की शुरूआत में भी डीजल के यही दाम थे. शहडोल में ही प्रदेश में सबसे मंहगा डीजल 96.34 प्रति लीटर है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम, दोनों राज्यों में फ्यूल की कीमतों में कल और आज में ज्यादा फर्क नहीं है

Advertisement

दामों में नहीं कोई खास परिवर्तन

मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी फ्यूल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. कल जहां पेट्रोल की औसत कीमत 103.58 रूपए प्रति लीटर थी वही कीमत आज भी है, जबकि इस महीने की शुरूआत में ये कीमत 102.98 रूपए प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की कल और आज की कीमत एक ही 96.55 रूपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 7 सितंबर और 8 सितंबर को एक जैसी ही है हां 6 सितंबर को डीजल की कीमत इससे कम 96.06 रूपए प्रति लीटर थी.

Advertisement

सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल है बीजापुर में 

वहीं महीने की शुरूआत में ये कीमत 95.96 रूपए प्रति लीटर थी. बात करे अगर यहां के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत की तो बीजापुर में ये कीमत सबसे ज्यादा 99.77 रूपए प्रति लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 106.85 रूपए प्रति लीटर है.

Topics mentioned in this article