@Insta/harbhajan3

इस खिलाड़ी को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरान हुए हरभजन सिंह

Image Credit: ANI

मध्यप्रदेश के गुना में जन्में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.

Image Credit: ANI

अर्शदीप सिंह को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हैरानी जताई है.

Image Credit: ANI

हरभजन सिंह ने अर्शदीप की भूमिका को समझाने के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का उदाहरण दिया.

Image Credit: ANI

हरभजन ने कहा, "अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के पेसर हैं. शाहीन शाह अफरीदी को आपने देखा कि वो बल्‍लेबाज को अंदर आती गेंदों से कितना परेशान करते हैं."

Image Credit: PTI

हरभजन ने आगे कहा,"भारतीय टीम में यही भूमिका अर्शदीप सिंह निभा सकते थे. मैं अगर टीम मैनेजमेंट में होता तो निश्चित ही इन दोनों खिलाड़‍ियों को चुनता."

Image Credit: PTI

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने तेज गेंदबाज को टीम में जगह ना मिलने पर कहा,"अर्शदीप और चहल का चयन नहीं होने से मैं वाकई हैरान हूं." 

Image Credit: PTI

भले ही अर्शदीप सिंह को आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं कियाा गया है, लेकिन यह खिलाड़ी एशियन गेम्स में नजर आएगा.

@Insta/Indiancricketteam

अर्शदीप सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें सितंबर के अंत में चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए चुना गया है.

Image Credit: AFP

बता दें, भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान किया गया है.

और कहानियाँ देखें

मैग्नस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद को हराया

Click Here