@Instagram/imaagarkar
                            
            
                            तिलक वर्मा को लेकर अगरकर का खुलासा...
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/tilakvarma9
                            
            
                            भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का चयन करके उन पर भरोसा जताया है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image credit: PTI
                            
            
                            गौरतलब है कि कुल चार खिलाड़ी- तिलक, यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह हैं जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम में डेब्यू किया है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imsanjusamson
                            
            
                            इनमें से केवल तिलक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें महाद्वीपीय आयोजन के लिए रिजर्व संजू सैमसन समेत 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imaagarkar
                            
            
                            भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने चयन पैनल द्वारा तिलक को चुने जाने के पीछे के कारण का खुलासा किया है.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imaagarkar
                            
            
                            "तिलक वर्मा आशाजनक हैं. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है. हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान न केवल प्रदर्शन बल्कि स्वभाव के मामले में भी कुछ वास्तविक संभावनाएं देखीं." 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imaagarkar
                            
            
                            इससे उन्हें एक्सपोजर मिलेगा. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं , “अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा."
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imaagarkar
                            
            
                            हाल ही में समाप्त हुई भारत-वेस्टइंडीज T20I श्रृंखला में, तिलक ने मैदान पर अपने संयम और परिपक्वता से प्रभावित किया. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            @Instagram/imaagarkar
                            
            
                            पांच मैचों में उन्होंने 57.66 की औसत से 173 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और लगभग 139 का स्ट्राइक रेट था. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और कहानियाँ देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस?
                            
          
         
                                   
                                         Click Here