Image credit : pexels

चेहरे को निखारने के लिए रात में लगा लें घर की ये चीजें 

Image credit : Pexels

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा को निखारता है. इससे स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं. 

Image credit : Pexels

चेहरे पर खीरे का रस लगाने पर त्वचा पर प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है. इससे स्किन ग्लोइंग दिखती है. 

Image credit : pexels

दूध में केसर मिलाकर भी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे को सुनहरा निखार मिलता है और खूबसूरती देखते ही बनती है. 

Image credit : pexels

ओलिव ऑयल भी रात के समय चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे खासकर ड्राई स्किन को फायदा मिलता है. 

Image credit : pexels

रात में त्वचा पर शहद भी मल सकते हैं. चेहरे पर शहद लगाकर सोने के बजाय शहद को 10 मिनट बाद धोकर हटा लें.

और कहानियाँ देखें

जल्दी घटाना है वजन तो रोजाना चलें इतने कदम, मक्खन जैसे गलेगी चर्बी

Click Here