Photo Credit: Naved Khan

मौसम ने बदला मिजाज़, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ने लगी ठंड, देखें PHOTOS

Photo Credit: Naved Khan

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में अचानक मौसम ने अपना मिजाज़ बदल लिया है. जिले भर के तापमान में भारी गिरावट देखने मिल रही है. 

Photo Credit: Naved Khan

इन दिनों यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है. फसल सिंचाई के मौसम में बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.

Photo Credit: Naved Khan

रविवार और सोमवार को जिले भर में मौसम बेहद ठंडा नज़र आया. दिन भर बादलों का असर देखा गया.

Photo Credit: Naved Khan

 जिले भर में तेज बारिश भी नजर आई. जिले भर का न्यूतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. 

Photo Credit: Naved Khan

तापमान में भारी गिरावट आई है और ठंड लगातार बढ़ रही है.

Photo Credit: Naved Khan

अचानक मौसम बदलने से जिले भर में सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है. 

Photo Credit: Naved Khan


अस्पतालों में सबसे अधिक मरीज सर्दी खांसी के नज़र आ रहे हैं. 

और पढ़ें

बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो बाल धोने की इन गलतियों को जान लें 

Click Here