Image Credit: Pexels 

भोपाल की ये जगहें जीत लेंगी आपका दिल, यहां जाना तो बनता है

Image Credit: Pexels 

भोपाल में सबसे फेमस स्पॉट में से एक है अपर लेक. जिसे 'बड़ा तालाब' भी कहा जाता है. यहां झील के ऊपरी हिस्से में बहुत ही सुंदर पुल है जहां लोग सेल्‍फी लिए बिना नहीं रह पाते.

अपर लेक

Image Credit: Pexels 

आपको बता दें की यहां आप विदेशी फूलों की प्रजातियों के अलावा ब्लैकबक, चीतल, ब्लू बुल और लकड़बग्घे जैसे जानवरों को देख सकते हैं. 

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

Image Credit: Unsplash 

इस म्यूजियम में हर साल देश-विदेश से लोग आदिवासी कला और संस्कृति की अनोखी झलक देखने आते हैं. 

मध्य प्रदेश ट्राइबल म्यूजियम

Image Credit: Pexels 

हरे भरे पहाड़ों से घिरा सांची एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. इस स्थान पर मौजूद मूर्तियों में आपको बौद्ध कला और वास्तु कला की झलक देखने को मिलेगी.

 सांची स्तूप

Image Credit: Unsplash 

शौकत महल भोपाल में सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाले पर्यटन स्थल है. इसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है जिसमें एक बड़ा आंगन है, जो कई कमरों और हॉल से घिरा हुआ है.

शौकत महल

Image Credit: Pexels 

 यहां आपको पुराने भारतीय ताले, गुड़िया और कुछ अन्य दिलचस्प वस्तुओं का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा.

बिड़ला संग्रहालय

और देखें

यहां पर देख सकते हैं लाइव चंद्रयान-3 की लैंडिंग

Click Here