(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
नसीम शाह के आंसू, बुमराह-हार्दिक की करिश्माई गेंदबाजी... कैसे घुटनों पर पाकिस्तान को ला दिया भारत?
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
मैच हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह इमोशन हो गए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
नसीम शाह रोते हुए मैदान से बाहर निकले.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
रोमांचक मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारत ने ग्रुप स्टेज की लगातार दूसरी जीत हासिल की.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 में अच्छे फॉर्म के साथ मेगा इवेंट में पहुंचेंगे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारतीय टीम के सारे विकेट 19 ओवरों में 119 रनों पर ढह गए थे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
टी20 वर्ल्ड कप में ये पहली बार हुआ कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऑल आउट हुई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान इस मैच को जीतती दिख रही थी, लेकिन एक गेंद ने पूरे मैच को पलट दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारतीय गेंदबाज आखिरी में 6 रन से टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य था.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने मैच पलट दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
120 रनों के टारगेट के सामने पाकिस्तान की टीम मजबूत दिख रही थी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
बाबर आजम शुरुआत में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान विकेट पर टिके थे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
लेकिन 15वें ओवर में गेंदबाजी पर आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर भारत को मैच में वापस ला दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
यहां से पाकिस्तान की टीम कमजोर पड़ गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इमाद वसीम दबाव के कारण अक्षर पटेल के 16वें ओवर में गेंद को अच्छे से मिडिल तक नहीं कर पा रहे थे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
बुमराह ने 19वां ओवर भी फेंका और इस ओवर में तीन रन देकर इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
बुमराह ने चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
हार्दिक पंड्या 24 रन देकर दो विकेट लिए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे. मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक रन बनाए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पंत ने 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. इस दौरान ऋषभ पंत ने छह चौके जड़े.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
कोहली तीन गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
बता दें कि न्यूयॉर्क में तेज बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और पूरे स्क्वायर को कवर किया गया था.
और देखें
SRH की फ्लॉप बैटिंग, 10 साल बाद कोलकाता बना चैम्पियन, हैदराबाद को एकतरफा दी मात
Click Here