(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
SRH की फ्लॉप बैटिंग, 10 साल बाद कोलकाता बना चैम्पियन, हैदराबाद को एकतरफा दी मात
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में SRH को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
KKR ने तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, इससे पहले कोलकाता ने 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 113 रनों पर ढेर हो गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
रन का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में टारगेट को पूरा कर लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
IPL 2024 खिताब को अपने नाम करने के बाद हर्षित राणा आईपीएल ट्रॉफी को चूमते हुए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इस मुकाबले में अभिषेक और शाहबाज ने गेंद से मैदान में तबाही मचा दी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हैदराबाद की टीम.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे सुनील नरेन फाइनल मुकाबले में मात्र 6 रन ही बना सके.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
SRH के कप्तान पैट कमिंस और KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस के दौरान ट्रॉफी के साथ.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 52 रन की तूफानी पारी खेली.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 3 विकेट, जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2- 2 विकेट चटकाए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज का कैच लेते केकेआर टीम की खिलाड़ी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई.
और देखें
RCB vs CSK: कोहली की RCB की प्लेऑफ में धांसू एंट्री ... रोमांचक मैच में CSK को दी मात
Click Here