(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
पाकिस्तान की टीम 120 रनों का टारगेट मिला था.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
120 रनों के टारगेट के सामने पाकिस्तान की टीम मजबूत दिख रही थी, लेकिन बुमराह ने मैच पलट दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
दरअसल, 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर दिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
रिजवान को बोल्ड होते ही पाकिस्तान की टीम कमजोर पड़ गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
दबाव के कारण इमाद वसीम अक्षर पटेल के 16वें ओवर में फेकें गेंद को अच्छे से मिडिल तक नहीं कर पाए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
19वें ओवर में बुमराह ने तीन रन देकर इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंद फेंका.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर इमाद को कैच आउट कराया और पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
फिर आफरीदी और नसीम शाह मिलकर आखिरी ओवर में 11 रन ही बना सके और पाकिस्तान 6 रनों से
मैच हार गई.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
अपनी टीम के हार के बाद नसीम शाह काफी दुखी हो गए और पवेलियन जाते हुए रोने लगे.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
हार के बाद नसीम शाह अपने आंसुओं को संभाल नहीं पाए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
शाहीन अफरीदी के साथ जब ग्राउंड से बाहर जा रहे तब उन्हें अपने हाथों से आंसुओं को पोछते हुए देखा गया.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
नसीम शाह के रोते हुए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
इस दौरान नसीम शाह को रोहित शर्मा से लेकर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी तक... उन्हें ढाढ़स बंधाया, जिसके बाद वो शांत हुए.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
9वें नबंर पर बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने अर्शदीप के दो लगातार गेंदों पर चौके जड़े.
(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)
नसीम शाह ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा कर पाने में वो नाकाम रहे.
और देखें
IND vs PAK: नसीम शाह के आंसू, बुमराह-हार्दिक की करिश्माई गेंदबाजी... कैसे घुटनों पर पाकिस्तान को ला दिया भारत?
Click Here