@Instagram/beingsalmankhan

सलमान खान को बॉलीवुड में पूरे हुए 35 साल, फैंस को अलग अंदाज़ में कहा शुक्रिया

@Instagram/beingsalmankhan

बॉलीवुड के भाईजान और सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 35 साल पूरे कर लिए हैं. 

@Instagram/beingsalmankhan

सलमान खान ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक के बाद कई हिट फिल्में भी दीं.

@Instagram/beingsalmankhan

अब हाल ही में, सलमान खान ने फैंस को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

@Instagram/beingsalmankhan

यह वीडियो उनके 35 साल के करियर को अच्छे से दर्शाता है. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- "35 साल 35 दिनों की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए शुक्रिया." 

@Instagram/beingsalmankhan

सलमान का ये वीडियो देख उनके चाहने वाले काफी खुश हो रहे हैं और उन पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

@Instagram/beingsalmankhan

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.

और पढ़ें 

पापा करण की गोद में ऐसे सोती हैं लाड़ली बेटी, बिपाशा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर 

Click Here