Photo credit: pexels
दुबले शरीर वालों को खाना चाहिए ये प्रोटीन रिच फूड, हेल्दी वेट होगा गेन
Photo credit: istock
वजन बढ़ाने में प्रोटीन फूड बहुत मददगार होते हैं. इसमें हम उन्हीं फूड के बारे में बताने वाले हैं जिसे खाने से शरीर में मांस भर जाएगा.
प्रोटीन रिच फूड
Photo credit: Pexels
मखाना खा सकते हैं, क्योंकि इनमें सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत कम होती है जिसके कारण यह शरीर के लिए हेल्दी माना जाता है.
मखाना है बेस्ट फूड
Photo credit: Pexels
किशमिश वाला दूध अगर आप पीते हैं तो शरीर में गुड फैट बढ़ेगा. शहद वाला दूध भी आपके वजन को बढ़ाने में मदद करेगा. इसमें कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है.
किशमिश वाला दूध
Photo credit: Pexels
डाइट में केला भी ले सकते हैं. इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डायटरी फाइबर, थियामिन, फोलेट, नियासिन, विटामिन के, विटामिन ई, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
केला भी है हेल्दी
Photo credit: pexels
अंडे (egg for weight gain) भी वजन बढ़ाने के लिए बेस्ट सूपरफूड है. आप नाश्ते में हर दिन 2 से 3 अंडा खा सकते हैं.
अंडा है प्रोटीन से भरपूर
Photo credit: pexels
वजन बढ़ाने के लिए आप अपनी डाइट (diet) में नट्स (nuts) को शामिल कर लीजिए. यह एक अच्छा तरीका है वजन बढ़ाने का.
डाइट में नट्स है जरूरी
Photo credit: pexels
प्रोटीन फूड में सोयाबीन का नाम सबसे पहले आता है. इसमें प्रोटीन के अलावा खनिज, विटामिन बी कंप्लेक्स और विटामिन ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
सोयाबीन है प्रोटीन रिच
और कहानियाँ देखें
करी पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से मिलते हैं सेहत को अनगिनत फायदे
Click Here